Sunny Deol Gadar 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. इसमें उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा भी हैं. फैंस फिल्म से जुड़े हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब फिल्म का फर्स्ट वीडियो सामने आया है. जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि कि सनी देओल धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि यह फिल्म साल 2001 की ब्लॉकबस्टर “गदर: एक प्रेम कथा” की रीमेक है.
दरअसल जियो स्टूडियो की ओर से साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों की एक झलक दिखाई गई है. इसी वीडियो में फिल्म ‘गदर 2’ की धमाकेदार झलक दिखीं, जिसे देखकर फैंस के रौंगटे खड़े हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा सिंह उर्फ सनी देओल बैलगाड़ी का पहिया उठाकर दुश्मनों का खात्मा कर रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता और सिर पर काले रंग की ही पगड़ी बांध रखी है. एक्टर काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं.

गदर 2 के पहले पार्ट में सनी देओल ने दुश्मनों से अपनी पत्नी शकीना को बचाने के लिए हैंडपंप उखाड़ा था. ये सीन काफी चर्चा में रहा था और आजतक फैंस सीन की चर्चा करते हैं. ये सनी देओल का आइकॉनिक सीन बन गया.
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा. एक करीबी एक सूत्र ने 2019 में एक इंटरव्यू में पीटीआई को बताया था, “हम 15 साल से गदर सीक्वल पर काम कर रहे हैं. गदर तारा (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी दिखाएगी. कहानी भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगी. इसके बिना गदर अधूरी है.”

