Bigg boss 16: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी एक मुख्य वजह फिल्म निर्माता साजिद खान की भागीदारी है. साजिद खान पर MeToo के आरोप लगे हैं और इसीलिए नेटिज़न्स खुले तौर पर निर्माताओं से सवाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार डिमांड कर रहे हैं कि उन्हें निर्देशक को बेदखल करने के लिए कह रहे हैं. अब इसपर अली फजल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
नाराज सोशल मीडिया यूजर्स के साथ अली फजल ने भी अपना सपोर्ट दिया है और साजिद को शो से हटाने को लेकर अपनी सहमति जताई है. अली फजल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया जो आरोपी फिल्म निर्माता के खिलाफ था. उन्होंने अपने पोस्ट में क्रिएटिव के साथ साजिद खान को हटाने को लेकर आवाज उठाई, जिसमें लिखा था, “अब साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करो.” फुकरे स्टार ने अपनी कहानियों के लिए मूल पोस्ट को फिर से साझा किया.
साजिद खान साल 2018 में #MeToo विवाद में फंस गए थे जब इंडस्ट्री की हस्तियों ने उनपर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने साजिद संग कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया था. सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी जैसी अभिनेत्रियों ने उन पर आरोप लगाए थे. इससे पहले सोना महापात्रा ने बिग बॉस के घर में मीटू के आरोपी साजिद खान की भागीदारी के खिलाफ आवाज नहीं उठाने के लिए फरहान अख्तर पर हमला किया था.
शर्लिन चोपड़ा ने पिछले दिनों एक प्रेस मीट में साजिद खान के बिग बॉस में हिस्सा लेने को सवाल उठाये थे. उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया था, “सभी पीड़ितों के अनुभव समान थे, उनमें से किसी ने भी यह नहीं कहा कि उसने मेरे सिर पर हाथ रखा और मुझे आशीर्वाद दिया. तो यह समझा जाना चाहिए कि वह एक आदतन मोलेस्टर है. और बिग बॉस के मेकर्स और सलमान खान ने ऐसे शख्स को घर में पनाह दी है. अब आप ही बताएं कि क्या यह मंजूर है. क्या बिग बॉस का घर मोलेस्टर के लिए है.”

