12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhool Bhulaiyaa 3 में कौन होगी ‘मंजुलिका’, इन 4 अभिनेत्रियों में है टक्कर, जानें नाम

भूल-भूलैया 3 में एक बार फिर रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन दर्शकों को डराने के लिए आ रहे हैं. बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर जारी किया और इसकी रिलीज डेट भी बता दी. अब दर्शकों को ये जानना है कि मंजुलिका का रोल कौन निभाएगी. आइये आपको बताते हैं...

बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दी. फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. मेकर्स ने बीते दिनों भूल-भूलैया 3 का धमाकेदार टीजर जारी किया, जिसमें उन्होंने दर्शकों को रूह बाबा से मिलाया. बता दें कि पार्ट 3 में भी कार्तिक आर्यन ही होंगे. जिसके बाद सभी के मन में ये जानने की इच्छा थी कि मंजुलिका का रोल कौन निभाएगा. इसके लिए चार अभिनेत्रियों का नाम फाइनल किया गया है, इन्हीं में से कोई फिल्म की हिरोइन होगी.

भूल भूलैया 3 में कौन होगी मंजुलिका

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कई हाई-प्रोफाइल नामों पर विचार किया जा रहा है, सभी ए-लिस्टर्स और मशहूर अभिनेत्रियां से बात की जा रही है. विशलिस्ट में जो नाम हैं, उनमें दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट हैं. सूत्र ने बताया कि मेकर्स ऐसी हिरोइन ढूंढ़ रहे हैं, जो कई तरह के किरदार में फिट बैठ सकती हैं. सूत्र कहते हैं, ”भूल भुलैया में महत्वपूर्ण घटक रूह बाबा है. फ्रेंचाइजी में कार्तिक आर्यन की भूमिका निभाएंगे.

भूल-भूलैया 3 का टीजर

बीते दिनों कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फ्रैंचाइजी के तीसरे भाग की घोषणा की और यह भी खुलासा किया कि भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 पर रिलीज होगी. टीजर में दिखाया गया कि एक महल है, जिसमें दरवाजे बंद हो रहे हैं. बाद में एक दरवाजे में से एक कुर्सी दिखती हैं और उसपर रूह बाबा बैठे रहते हैं, वह कहते हैं कि ‘मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता.. वो मेरे अंदर घुस भी जाती हैं.’ उनकी आंखों में किसी भूत का साया दिखता है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ”रूह बाबा रिटर्न दिवाली 2024…#भूलभुलैया3”. बता दें कि फिल्म का तीसरा पार्ट दिवाली 2024 में रिलीज होगी. फिल्म में हिरोइन कौन होगी, इस बात पर से अभी पर्दा उठा नहीं है.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3 में रूह बाबा बनकर लौटेंगे कार्तिक आर्यन, मेकर्स ने रिलीज डेट का किया ऐलान, देखें टीजर VIDEO
भूल भुलैया 2 रही थी ब्लॉकबस्टर

भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी और फिल्म 2023 की सबसे बड़ी हिट बन गई. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 2 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने 171 करोड़ की कमाई की थी. वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए, कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ एक तस्वीर साझा की थी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “अमिजे फॉरएवर तोमार.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel