11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार ने इमरान हाशमी संग ली Selfiee, डांस वीडियो शेयर कर इस अंदाज में दी नयी फिल्म की जानकारी

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी नई फिल्म सेल्फी के लिए तैयार हैं, जिसकी झलक उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर साझा की.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी नई फिल्म सेल्फी के लिए तैयार हैं, जिसकी झलक उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर साझा की. दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस सरप्राइज से बेहद एक्साइटिड हैं. इंस्टाग्राम पर,प्रशंसकों ने अक्षय के एक पोस्ट से रणवीर सिंह का कनेक्शन निकाल डाला. दोनों दमदार सेल्फी लेते हुए दमदार डांस करते नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, पेश है सेल्फ़ी, एक ऐसा सफ़र जो आपको ढेर सारे मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा. जल्द शुरू होगी शूटिंग!. वहीं इमरान हाशमी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, अक्षय कुमार के साथ ड्राइविंग सीट साझा करके बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं! तैयार हो जाइए, अपने पोज़ पर क्योंकि #Selfie जल्द ही आपके पास आ रहा है! राज मेहता के निर्देशन में बनी शूटिंग जल्द शुरू!.

इससे पहले अक्षय कुमार ने इमरान हाशमी के साथ एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे दिन की शुरुआत एक सेल्फी के साथ! क्यों नहीं?” अक्षय इस तसवीर में गोल्डन कलर की जैकेट और सनग्लासेस पहने नजर आ रहे हैं. वहीं इमरान कैजुअल लुक में दिख रहे हैं दोनों बाइक पर बैठकर सेल्फी खिंचवाते दिख रहे हैं.

इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये रणवीर की जैकेट पहनकर पोज मार रहे हैं सर जी. एक और यूजर ने लिखा, एकदम भारी डांस भाई. एक यूजर ने लिखा, फाइनली मेरे दोनों फेवरेट एक्टर एक रूम में. एक यूजर ने लिखा, वाह इमरान भाई आपको इस अवतार में देखकर मजा आ गया.

Also Read: अनुपमा सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, मदालसा शर्मा ने किया खुलासा

बता दें कि, फिल्म को राज मेहता द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित किया जा रहा है, जिसे अक्षय ने अपने पोस्ट में टैग किया है. इसके अलावा अक्षय के पास पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन और राम सेतु भी शामिल हैं. वहीं इमरान हाशमी, सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी दिखेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel