रणबीर-दीपिका की ''मटरगश्ती''

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘तमाशा’ का पहला गाना ‘मटरगश्ती’ रिलीज हो गया है. इस गाने में रणबीर-दीपिका बिंदास नजर आ रहे हैं. वे इस गाने में सदाबहार अभिनेता देव आनंद की नकल करते नजर आ रहे हैं और थोड़ी कॉमेडी भी करते दिखाई दे रहे हैं. इम्तियाज के निर्देशन […]
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘तमाशा’ का पहला गाना ‘मटरगश्ती’ रिलीज हो गया है. इस गाने में रणबीर-दीपिका बिंदास नजर आ रहे हैं. वे इस गाने में सदाबहार अभिनेता देव आनंद की नकल करते नजर आ रहे हैं और थोड़ी कॉमेडी भी करते दिखाई दे रहे हैं. इम्तियाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 नवंबर को रिलीज हो रही है.
दीपिका और रणबीर की जोड़ी ने वर्ष 2013 की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ से खूब धमाल मचाया था. दोनों की बिंदास जोड़ी को खासा पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसके बाद दर्शक दोबारा इस जोड़ी को जरूर देखना चाहते थे.
रणबीर की इससे पहले तीनों फिल्में फ्लॉप रही थी. रणबीर को इस फिल्म से खासा उम्मीद है. उनका कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी और दर्शक भी उनके इस अंदाज को पसंद करेंगे. वहीं दीपिका इससे पहले अमिताभ बच्चन और इरफान खान के साथ फिल्म ‘पीकू’ में नजर आई थी. फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.
रणबीर इस फिल्म के अलावा कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में नजर आयेंगे. वहीं दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दिखाई देंगी. फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




