''रेस 3'' के एक्शन सीन को लेकर जानें क्या बोले सलमान खान ?

मुंबई : फिल्म ‘रेस 3′ में एक बार फिर एक्शन हीरो की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सलमान खान का कहना है कि एक्शन दृश्यों का वास्तविक दिखना जरूरी है और अगर ऐसा ना हो तो लोग आप पर हंसते हैं. सलमान ने कहा कि कई बार ये (एक्शन दृश्य) काफी मुश्किल होते हैं , जब […]
मुंबई : फिल्म ‘रेस 3′ में एक बार फिर एक्शन हीरो की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सलमान खान का कहना है कि एक्शन दृश्यों का वास्तविक दिखना जरूरी है और अगर ऐसा ना हो तो लोग आप पर हंसते हैं. सलमान ने कहा कि कई बार ये (एक्शन दृश्य) काफी मुश्किल होते हैं , जब आप इन्हें वास्तविक रखने की कोशिश करते हैं , तो वे (दर्शक) पुरानी फिल्मों से इसकी तुलना करने लगते हैं … इसलिए हमें सतर्क भी रहना पड़ता है.
अभिनेता ने कहा , ‘एक्शन को असली एवं मुमकिन दिखना चाहिए. हास्यास्पद नहीं लगना चाहिए और हम इसमें आपको हंसा नहीं सकते. शारीरिक तौर पर भी इसमें परिश्रम एवं कड़ी मेहनत लगती है.’
उन्होंने आगे कहा,’ अगर आप उसके शारीरिक रूप से संभव होने के तथ्य पर ध्यान नहीं देंगे और असंभव एक्शन करेंगे तो लोग आप पर हंसेंगे.’ बता दें कि फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलिन फर्नांडीस और डेजी शाह भी हैं. ‘ रेस 3′ 15 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




