Race 3: सलमान ने वादा किया पूरा, अब मिलिये संजना से...

सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘रेस 3’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सबसे पहले सलमान ने खुद का सिकंदर के रूप में परिचय कराया था. जिसके बाद उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज के जेसिका और बॉबी देओल के यश के किरदार को दर्शकों के सामने पेश किया. अब सलमान ने संजना यानी डेजी शाह को इंट्रोड्यूस […]
सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘रेस 3’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सबसे पहले सलमान ने खुद का सिकंदर के रूप में परिचय कराया था. जिसके बाद उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज के जेसिका और बॉबी देओल के यश के किरदार को दर्शकों के सामने पेश किया. अब सलमान ने संजना यानी डेजी शाह को इंट्रोड्यूस कर दिया है.
सलमान ने वादा किया था कि वे इस हफ्ते ‘रेस 3’ परिवार के एक-एक सदस्य से फैंस को रू-ब-रू करवायेंगे. वादे के अनुसार सलमान ने आज डेजी शाह के किरदार का जनता के सामने पेश कर दिया. संजना यानी डेजी शाह अपने किरदार में बेहद हॉट लग रही हैं.
Sizzling Sanjana waiting to explode . #Race3 #Race3ThisEid @ShahDaisy25 @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/s4JGULx56J
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 22, 2018
डेजी शाह के इस पोस्टर से इशारा मिल गया है कि वे खतरनाक अंदाज में नजर आने वाली हैं. सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘सिजलिंग संजना धमाके लिए तैयार है….’ डेजी ने सलमान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘खतरनाक होने का समय आ गया है! आपको लगता है आप इसे संभाल पाएंगे?’
बॉबी देओल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘ताकत और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन!’ बता दें कि फिल्म में डेजी शाह के अलावा जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आ रही हैं. दोनों अभिनेत्रियां इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में बॉबी देओल भी जिम में पसीना बहाते नजर आये थे.
‘रेस 3’ में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकारों नजर आयेंगे. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ‘रेस 3’ 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




