20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्पात नगरी बोकारो बाजार में हुई धन की वर्षा, धनतेरस पर हुआ करोड़ों का कारोबार

धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को बोकारो-चास सहित चंदनकियारी, पिंड्राजोरा, चास, बालीडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजार गुलजार रहे. बाजार में माता लक्ष्मी की कृपा जमकर बरसी.

धनतेरस पर इस्पात नगरी बोकारो के बाजार में धन वर्षा हुई. शुक्रवार को दोपहर से लेकर आधी रात तक बाजार में चहल-पहल रही. सर्राफा, वाहन बाजार, बर्तन बाजार, इलेक्ट्राॅनिक्स वस्तुओं की खूब खरीदारी हुई. व्यापारियों के मुताबिक, 400 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. ग्रामीण इलाकों में भी बाजार गुलजार रहे. सिटी सेंटर सेक्टर-04 और चास में भीड़ उमड़ पड़ी.

चांदी के सिक्के खरीदने वालों की संख्या ज्यादा

कोई शुभ मुहूर्त में बुकिंग कराने में लगा था तो किसी को डिलीवरी लेनी थी. चांदी के सिक्के खरीदने वालों की संख्या ज्यादा रही. लाई, लावा, चूड़ा, मिठाइयों, झाड़ू और नये बर्तनों की खरीद हुई. सजावट के सामान, विद्युत झालरों आदि की भी बिक्री हुई. धनतेरस पर जमीन की रजिस्ट्री भी हुई. सोना महंगा होने के बाद भी ज्वेलरी की खूब खरीदारी हुई.

बाजार में माता लक्ष्मी की कृपा जमकर बरसी

धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को बोकारो-चास सहित चंदनकियारी, पिंड्राजोरा, चास, बालीडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजार गुलजार रहे. बाजार में माता लक्ष्मी की कृपा जमकर बरसी. पूरा बाजार ग्राहकों से अटा पड़ा था. बार-बार ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो जा रही थी.

ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार गदगद

ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करने और आवागमन को सुचारू रखने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सबसे अधिक बिक्री सोना-चांदी के जेवरात, बर्तन और दोपहिया व चार पहिया वाहनों की रही. बाजार में ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी गदगद नजर आये. आभूषणों की दुकानों में देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही.

हर हाथ में नजर आ रही थी नारियल-फूल झाड़ू

धनतेरस के दिन नारियल-फूल झाड़ू की भी जमकर बिक्री हुई. बाजार में हर महिला-पुरुष के हाथ में झाड़ू नजर आयी. मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रानिक बाजार रौनक : मान्यता है कि धनतेरस में सोने-चांदी व अन्य वस्तुओं की खरीदी से शुभता का आगमन होता है. इसी मान्यतानुसार लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने सोने-चांदी के साथ ही बर्तनों की खरीदारी की. साथ ही ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रानिक बाजार में भी रौनक रही. दुकानों में रात तक भीड़ बनी रही.

मानों पूरा शहर खरीदी करने बाजार में सिमट गया हो

सिटी सेंटर सेक्टर चार, दुंदीबाद बाजार, मेन रोड चास, बाईपास चास सहित अन्य स्थानों की दुकानों में न तो पैर रखने की जगह रही और न ही सड़कों में लोगों का चलना आसान रहा. भीड़ की वजह से लोगों को बाजार में पांच मिनट की दूरी तय करने में 15 मिनट लग गया. इसके बाद भी लोगों में उत्साह था. ऐसा लग रहा था मानों पूरा शहर खरीदारी करने बाजार में उमड़ आया हो.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel