27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: मुहर्रम पर बड़ा हादसा, ताजिया में दौड़ा करंट, चार की मौत व नौ घायल, मंत्री बेबी देवी ने दिया ये भरोसा

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में मुहर्रम के जुलूस में उस समय चीख-पुकार मच गयी, जब ताजिया उस इलाके से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन लाइन में सट गया. इससे उस ताजिया को लेकर जा रहे सभी 13 लोग झुलस गये. इनमें से चार लोगों की मौत हो गयी. नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा/संजय मिश्रा: झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के खेतको में मुहर्रम के जुलूस के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. ताजिया के बिजली के हाइटेंशन तार से सटने के कारण चार लोगों की मौत हो गयी और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच में भर्ती कराया गया है. सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री बेबी देवी व विधायक कुमार जयमंगल सिंह समेत अन्य ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया में दौड़ा करंट

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में मुहर्रम के जुलूस में उस समय चीख-पुकार मच गयी, जब ताजिया उस इलाके से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन लाइन में सट गया. इससे उस ताजिया को लेकर जा रहे सभी 13 लोग झुलस गये. इनमें से चार लोगों की मौत हो गयी. नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ये घटना शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे की है. मृतकों में आसिफ रजा (21 वर्ष), एनामुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष) व साजिद अंसारी (18 वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों को बीजीएच, बोकारो में भर्ती कराया गया है. सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.


Also Read: VIDEO: देखें हाईटेंशन तार से कैसे सटा मुहर्रम का ताजिया, चार की मौत, बोकारो में दर्दनाक हादसा

हाइटेंशन से सट गया था ताजिया

स्थानीय लोगों के अनुसार ताजिया का जुलूस खेतको ऊपर मुहल्ला से निकालकर खेतको कथारा मेन रोड स्थित मंदिर के समीप मिलान के लिए पहुंचा. चार ताजिया एक लाइन में लेकर लोग चल रहे थे. अंतिम ताजिया तार में सट गया. घटना के बाद परिजनों व लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल लेकर आये. इनमें आसिफ रजा, एनामुल रब, गुलाम हुसैन, साजिद अंसारी, सलालुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहम्मद, फिरदौस अंसारी, मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी, शहबाज अंसारी, मोजोबिल अंसारी व साकिब अंसारी भी शामिल थे. सभी को बोकारो थर्मल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो भेजा गया. बोकारो ले जाने के क्रम में आसिफ रजा, एनामुल रब, गुलाम हुसैन एवं साजिद अंसारी की मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड : मुहर्रम के ताजिया में दौड़ा करंट, 4 की मौत, सीएम ने शोक जताया, घायलों से मिलने पहुंचीं बेबी देवी

बोकारो थर्मल हॉस्पिटल में नहीं थी एंबुलेंस, लोगों ने किया हंगामा

बोकारो थर्मल हॉस्पिटल में एम्बुलेंस मौजूद नहीं रहने को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया. एंबुलेंस नहीं रहने के कारण स्थानीय लोग व बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान ने अपने वाहन से सभी को बोकारो भेजा. दूसरी ओर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

ऐसे हो गयी चूक

बिजली विभाग की ओर से बिजली नहीं काटी गयी थी. इस संबंध में विभाग का कहना है कि उन्हें सूचना नहीं दी गयी थी. जब वहां से ताजिया गुजरा, तो लोगों ने बांस-बल्ली से उस तार को उठाया. आधा ताजिया निकल गया था, इसी दौरान तार बांस से निकल कर नीचे आ गया और ताजिया से सट गया. इससे उस ताजिया को उठाने वाले लोग हादसे के शिकार हो गये, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना का दुःखद समाचार मिला. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

बीजीएच पहुंचीं उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी

घायलों को देखने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी बोकारो जनरल अस्पताल पहुंची. बोकारो के डीसी व एसपी उनके साथ थे. मौके पर मंत्री ने कहा कि घायलों को हर संभव मदद की जायेगी.

बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा

मौके पर पहुंचे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये व घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा दिलाया जायेगा. इसके अलावा आपदा राहत कोष से 25 हजार रुपये दिलाया जायेगा. इसके साथ ही सभी को पीएम आवास उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें