25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ग्राम सभा कर बोले DVC के अधिकारी, हाइडल पावर प्लांट लगने से लुगू पहाड़ क्षेत्र का होगा विकास

Jharkhand News: एसडीएम ने कहा कि प्लांट के स्थापित होने में ना तो किसी भी व्यक्ति की रैयती जमीन ली जा रही है ना ही किसी प्रकार की विस्थापन की समस्या आयेगी. यदि कोई ग्रामीण जीएम लैंड का उपयोग कर रहा है तो उसे वन पट्टा दिया जायेगा.

Jharkhand News: डीवीसी की ओर से लुगु पहाड़ क्षेत्र में 1500 मेगावाट का पंप स्टोरेज प्लांट स्थापित करने को लेकर शनिवार को झारखंड के बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत भवन में बेरमो अनुमंडल के एसडीएम अनंत कुमार की उपस्थिति में ग्राम सभा हुई. एसडीएम ने कहा कि लुगु पहाड़ में प्रस्तावित पंप स्टोरेज प्लांट डीवीसी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए बिजली महत्वपूर्ण स्रोत है. लुगू बाबा की कृपा है कि डीवीसी लुगु-पहाड़ व तलहटी पिंडरा व कैरा झरना क्षेत्र में 1500 मेगावाट का पंप स्टोरेज प्लांट लगाने जा रहा है. इसके लिए सर्वे कार्य जारी है. प्लांट के लगने से क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. रोजगार के अवसर मिलेंगे.

एसडीएम ने कहा कि प्लांट के स्थापित होने में ना तो किसी भी व्यक्ति की रैयती जमीन ली जा रही है ना ही किसी प्रकार की विस्थापन की समस्या आयेगी. यदि कोई ग्रामीण जीएम लैंड का उपयोग कर रहा है तो उसे वन पट्टा दिया जायेगा. एसडीएम ने क्षेत्र, राज्य व देश के विकास के लिए प्लांट लगाने में सहयोग करने की बात कही. क्षेत्र के कैरा झरना आदि क्षेत्रों में सर्वे का कार्य सोमवार से शुरू किया जायेगा. ग्राम सभा में कैरा झरना, पिंडरा व टुटी झरना क्षेत्रों से कम संख्या में ग्रामीण पहुंचने पर पिंडरा क्षेत्र में अगली बैठक करने की बात कही गयी.

Also Read: Jharkhand News: लुगु पहाड़ पर लगेगा 1500 मेगावाट का हाइडल पावर प्लांट, डीवीसी की यह परियोजना क्यों है खास

डीवीसी के सीएसआर योजना के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी एके तिवारी ने कहा कि परियोजना स्थापना कार्य संचालित होने के साथ-साथ सीएसआर योजना के तहत लोगों को विभिन्न योजनाओं शिक्षा, सड़क, महिला सिलाई, कढाई, बुनाई प्रशिक्षण, युवाओं को आटीआइ की ट्रेनिंग, पानी, बिजली, मेडिकल सहित जरूरत के मुताबिक योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. ग्रामीणों द्वारा भी कई प्रस्ताव दिये गये, जिसमें मुख्य रोजगार रहा. सीओ श्री टोपनो ने सभी से परियोजना स्थापित करने में सहयोग करने की बात कही. मौके पर फिकरू साव, सुनील मांझी, सुशील मांझी, प्रकाश सोरेन, धनीराम बेसरा, दरबारी मांझी, राजेंद्र साव, पाचू प्रजापति के अलावा सीआइ लाल मोहन दास, कर्मचारी जानकी कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: एमए पास पत्नी के साथ बीए पास वासुदेव स्कूल में पढ़ाना छोड़ आखिर क्यों बेच रहे हैं सब्जी

ग्राम सभा में प्रमडंलीय अभियंता श्री सिंह ने कहा कि लुगु पहाड़ मंदिर से पांच सौ मीटर की दूरी पर डैम बनेगा. इससे मंदिर परिसर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि क्षेत्र में बिजली, पथ, पानी का विकास होगा. कहा कि कम जमीन में दो छोटे-छोटे डैम का निर्माण होना है, जिसमें एक डैम पहाड़ पर तथा दूसरा पहाड़ की तलहटी पर बनेगा. यदि किसी ग्रामीण की जमीन प्रभावित होगी तो उस पर सरकारी प्रावधान के मुताबिक लाभ दिया जायेगा. सर्वे होने के बाद ग्राम सभा में पारित होने के बाद ही परियोजना स्थापित के लिए केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. मौके पर गोमिया अंचल के सीओ संदीप अनुराग टोप्नो, डीवीसी कोलकाता के मुख्य अभियंता सुब्रतो मंडल, डिप्टी चीफ इंजीनियर राजेश विश्वास, वरीय प्रमंडल असैनिक विभाग के अभियंता अमित कुमार सिंह, सीएसआर के अधिकारी एके तिवारी व पंचायत के निवर्तमान मुखिया जलेश्वर हांसदा उपस्थित थे.

रिपोर्ट: नागेश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें