ePaper

Bokaro News : राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना महोत्सव का उद्देश्य : सीपी चौधरी

6 Dec, 2025 11:24 pm
विज्ञापन
Bokaro News : राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना महोत्सव का उद्देश्य : सीपी चौधरी

Bokaro News : जरीडीह प्रखंंड के भस्की पंचायत के मैदान में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की हुई शुरुआत, सांसद ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला.

विज्ञापन

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंंड के भस्की पंचायत के मैदान में शनिवार को दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की गयी. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर महोत्सव की शुरुआत की. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना महोत्सव का उद्देश्य है.

सांसद ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति उत्साह पैदा किया जा रहा है. खिलाड़ियों को उचित मंच मिले, ताकि वह अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें. इस महोत्सव के जरिये हर पंचायत के खिलाड़ियों को उचित मंच देने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर मुखिया हाकिम महतो, नरेंद्र महतो, अमरलाल महतो, रंजीत बरनवाल, करमचंद महतो, डोमेन सोरेन, सुभाष सोरेन, राजेश सोरेन, सुमन सोरेन आदि मौजूद थे.

दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

तलगड़िया, बिजुलिया पंचायत के तिवारीडीह टुघरी मैदान में दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई. उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने किया. उद्घाटन मैच जय मां काली क्लब बांसगाड़ी चंदनकियारी व सियालजोरी की टीम के बीच खेला गया.चंदनकियारी ने टॉस जीतकर फील्डिंग की. सियालजोरी की टीम आठ ओवर में 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में चंदनकियारी ने पांच ओवर में 59 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्रतियोगिता में चास चंदनकियारी की 12 टीमों ने हिस्सा लिया है. सात दिसंबर को फाइनल खेला जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष पिंटू तिवारी, सचिव रोशन तिवारी, सुभाष तिवारी समर माहथा, सूरज माहथा, राहुल तिवारी, राजू माहथा सहित सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ANAND KUMAR UPADHYAY

लेखक के बारे में

By ANAND KUMAR UPADHYAY

ANAND KUMAR UPADHYAY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें