22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेलेंटाइन डे: बिहार में नाती-पोते वाले प्रेमी-प्रेमिका की शादी, चोरी-छिपे मिलते धराए तो पंचायत ने किया फैसला

वेलेंटाइन विक शुरू होने से पहले बिहार में नाती-पोते वाले प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवा दी गयी. तीन साल से ये प्रेमी युगल चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे. जब इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया तो पंचायत बुलाई गयी. पंचायत ने मुहर लगा दी और दोनों एक दूसरे के हो गए.

वेलेंटाइन वीक (valentine week 2023) की शुरुआत हो गयी है. इधर बिहार में एक ऐसा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जिसकी चर्चा पूर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद में आजकल हो रही है. दो अधेड़ उम्र के प्रेमी युगल ने एक दूसरे से विवाह करने की ठान ली. दोनों नाती-पोते वाले हैं. वहीं परिवार के लोगों ने जब विरोध किया तो पंचायत ने दोनों को एक करा दिया. वेलेंटाइन डे से पहले दोनों एक दूसरे के हो गए.

नाती-पोते से भरा-पूरा परिवार

कसबा नगर परिषद के वार्ड तीन के बरेटा में पंचायत के बाद 57 साल के प्रेमी और 48 साल की प्रेमिका की शादी करा दी गयी. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के नाती-पोते से भरा-पूरा परिवार है. हालांकि इस फैसले से पहले दोनों के बेटे-बहू समेत पूरे परिवार ने जमकर विरोध किया. यहां तक कि घर से निकाल दिये जाने की धमकी भी दी. पर दोनों ने कहा कि वे दूसरी जगह अपना आशियाना बसा लेंगे. इसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी पर मुहर लगा दी.

प्रेम प्रसंग तीन वर्षों चल रहा था, चोरी छिपे मिलते पकड़ाए

इस संबंध में लोगों ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग तीन वर्षों चल रहा था. एक दिन पहले दोनों को लोगों ने एक साथ पकड़ लिया था. इस कारण सोमवार को एक पंचायत की गयी. पंचायत के बाद प्रेमी और प्रेमिका की शादी करवा दी गयी. जानकारी के अनुसार, प्रेमी इंद्र चौधरी तथा प्रेमिका संझली देवी तीन साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे.

Also Read: बिहार बोर्ड: बड़ी बहन ससुराल में तो छोटी पहुंची देने परीक्षा, 10वीं की छात्रा भी इंटर का एग्जाम देते धरायी
दोनों शादी करने को लेकर अड़े रहे

रविवार को दोनों को एक साथ देख परिजन आक्रोशित हो गये. इस मसले पर सोमवार को पंचायत बुलायी गयी. पंचों ने प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि दोनों के परिजनों ने इस शादी का पुरजोर विरोध किया. आखिर में प्रेमी-प्रेमिका की सहमति के बाद उनकी शादी करवा दी गयी. जिसके बाद अब दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel