10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार उपचुनाव: गोपालगंज के जादोपुर में आज तेजस्वी यादव जनसभा को करेंगे संबोधित, शहर में करेंगे रोड शो

बिहार उपचुनाव 2022: तेजस्वी यादव आज शुक्रवार को गोपालगंज के जादोपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं शहर में आज वो रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम से गोपालगंज में सियासी गर्मी बढ़ने वाली है.

बिहार उपचुनाव 2022 (Bihar Upchunav) की सरगर्मी तेज हो गयी है. मतदान में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. भाजपा और महागठबंधन ने पूरा जोर लगाया हुआ है. महागठबंधन ने अपने मंत्रियों की फौज प्रचार के लिए गोपालगंज में उतारी है. वहीं आज शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचेंगे. जहां वो रोड शो करेंगे. इसके अलावा वह कई अन्य जगहों पर भी जायेंगे और प्रचार करेंगे.

तेजस्वी यादव आज गोपालगंज में

उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को प्रचार करेंगे. पार्टी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के पास यादवपुर क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इसके अलावा वह कई अन्य जगहों पर जायेंगे. रोड शो के दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.बता दें कि चुनाव प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है. महागठबंधन के लिए भी यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है.

तेजस्वी यादव की जनसभा 

इस बार कांग्रेस के बदले यहां से राजद ने अपना उम्मीदवार उतारा है. आरजेडी की ओर से मोहन प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा गया है. जिनके लिए शुक्रवार को तेजस्वी यादव जादोपुर आ रहे हैं. दोपहर 1: 30 बजे राम रतन शाही उच्च विद्यालय के मैदान में तेजस्वी जनसभा करेंगे. इस अवसर पर महागठबंधन के शीर्ष नेता और महागठबंधन के मंत्री वगैरह भी संबोधित करेंगे.

Also Read: Bihar By Election: मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए RJD ने झोंकी पूरी ताकत, कैंपेन में उतरे सभी मंत्री
रोड़ शो में लेंगे हिस्सा

तेजस्वी यादव आज यहां रोड शो भी करेंगे. शाम 5 बजे सभा स्थल से नगर भ्रमण करते हुए अरार मोड़ तक वो रोड शो में हिस्सा लेंगे. तेजस्वी यादव यहां युवा समेत अन्य वर्गों से वोट की अपील करेंगे. तेजस्वी यादव के इस कार्यक्रम को लेकर गोपालगंज में राजद ने पूरी तैयारी की है. बता दें कि भाजपा ने यहां से दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी को टिकट दिया है. जबकि लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी बसपा उम्मीदवार हैं. यहां कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel