38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar By Election: मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए RJD ने झोंकी पूरी ताकत, कैंपेन में उतरे सभी मंत्री

बिहार विधानसभा के दो सीट मोकामा और गोपालगंज पर उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टी तैयारी में जुट गई है. वहीं, इस उपचुनाव को लेकर राजद काफी एक्टिव है. जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

पटना. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी मंत्री और विधायक,पूर्व विधायक व 2020 के विधानसभा उपचुनाव में हारे उम्मीदवार भी उतार दिये हैं. किसी भी मंत्री की अध्यक्षता में यह लोग किसी -न -किसी पंचायत में रोज पहुंच रहे हैं. चुनाव कैंपेन में की जा रही तैनाती जातीय, क्षेत्रीय और दूसरे समीकरणों को देखते हुए की जा रही है. दोनों उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे कि उसका ए- टू- जेड का नारा कितना फायदेमंद साबित हुआ.

राजद दोनों सीटों पर प्रखंडवार कर रही है मॉनीटरिंग

चुनाव कैंपन की मॉनीटरिंग राजद के राष्ट्रीय महासचिव और लालू परिवार के सबसे भरोसेमंद नेता भोला यादव के जिम्मे है. वे चुनाव कैंपेन की समूची जानकारी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को रोज दे रहे हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दोनों विधानसभाओं के चुनाव कैंपेन पर नजर रखने अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. यहां बैठे पदाधिकारी चुनाव कैंपेन कर रहे नेताओं से कैंपेन की जगह और दूसरी जानकारियां हासिल कर रहे हैं. इसकी रिपोर्ट दस सर्कुलर रोड भेजी जा रही है. इन दोनों चुनाव में कैंपेन की निगरानी के लिए प्रखंडवार मॉनीटरिंग के लिए प्रभारी मंत्री तैनात किये गये हैं. उदाहरण के लिए मोकामा प्रखंड के लिए मंत्री रामानंद यादव ,पंडारक प्रखंड के लिए कुमार सर्वजीत और घोसवरी प्रखंड के लिए सुरेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है.

गोपालगंज में राजद के कई मंत्री कर रहे हैं कैंप

दूसरी तरफ, गोपालगंज में राजद के कई मंत्री कैंप कर रहे हैं. यहां प्रखंडों में एक से अधिक मंत्री की तैनाती की गयी है. यहां प्रभारी मंत्री के रूप में प्रो चंद्रशेखर, सुरेंद्र राम, जितेंद्र कुमार राय, समीर कुमार महासेठ, ललित यादव लगाये गये हैं. इसके अलावा अल्पसंख्यक वोटों के बीच दखल बढ़ाने के लिए मंत्री मो शमीम अहमद, मंत्री मो शहनवाज और इसराइल मंसूरी को जोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें