18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार की नाराजगी की बात पर तेजस्वी यादव की दो टूक, भ्रम में मत रहिए, हम सब एक हैं

तेजस्वी यादव ने कहा है कि अफवाह और भ्रम फैलाना ही उनका काम रह गया है. वो देश के असली मुद्दों पर कभी बात नहीं कर सकते हैं. हम सब एक साथ हैं और एक साथ लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. किसी भ्रम में मत रहिए. कहीं कोई नाराजगी नहीं है.

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अफवाह और भ्रम फैलाना ही उनका काम रह गया है. वो देश के असली मुद्दों पर कभी बात नहीं कर सकते हैं. हम सब एक साथ हैं और एक साथ लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. किसी भ्रम में मत रहिए. कहीं कोई नाराजगी नहीं है. गुरुवार को एक कार्यक्रम में आरा जाने से पहले तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत की.

यह गोदी मीडिया का काम है

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विपक्षी एकता को लेकर भ्रम फैला रहा जा रहा है, यह गोदी मीडिया का काम है. भाजपा के लोगों का समय खत्म हो चुका है और अब गलती से उभरने का टाइम आ चुका है. यह तो प्रकृति का नियम है और समय बलवान होता है कि जो सत्तासीन है, उसे एक न एक दिन हटना ही होता है. इन लोगों का भी टाइम आ चुका है.

अरे भाई कम से कम पूछ तो लीजिए

उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग बिना कुछ पढ़े, बिना कुछ समझे यह चला देते हैं कि फलना जी नाराज हैं, चिलना जी नाराज हैं. अरे भाई कम से कम पूछ तो लीजिए, समझ तो लीजिए क्या हो रहा है और क्या नहीं? किस बात की नाराजगी होगी भाई, जब हम लोग खुद आगे हैं तो. हम लोग तो संविधान और देश को बचाने के लिए एक साथ हो रहे हैं, तो इसमें कहां से कोई समस्या होगी?

Also Read: सारण के इनवेस्टर मीट में पहुंचे 300 से अधिक निवेशक, स्टार्टअप के माध्यम से कैरियर को संवारने की मिली जानकारी

भारत के असली मुद्दे पर कभी बात नहीं करेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग कभी भारत के असली मुद्दे पर कभी बात नहीं करेंगे. महंगाई, बेरोजगारी अन्य मुद्दों पर बातचीत नहीं होती है. इन लोगों का काम नफरत फैलाना है. उन्होंने कहा कि गरीब की बात नहीं होती है, बेरोजगारों की बात नहीं हो रही है. किसानों की बात नहीं हो रही है, महिलाओं के साथ जी तरह से शोषण हो रहा है, उसकी बात नहीं हो रही है. महंगाई पर बात नहीं होती है. देश का रुपया कमजोर होता जा रहा है, आर्थिक व्यवस्था कमजोर हो रहा है, हमारे देश का इनपर बात नहीं हो रही है. इन्हीं बातों को लेकर हमारा यह अलायंस तय हुआ है.

पीएम मोदी के आरोपों पर तेजस्वी का जवाब

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देश के मौजूदा हालात को लेकर एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है? यह सब लोग देख रहे हैं. कितनी शर्मनाक घटना है. अब भारत सरकार चुप है. सुप्रीम कोर्ट को इस पूरे मामले में एक्शन की बात कहना पड़ रहा है. उन्होंने पूछा कि क्या यही अच्छे दिन हैं? मणिपुर की घटना को लेकर केन्द्र सरकार से तीखे सवाल किए और कहा कि सभी लोग देख रहे हैं कि कितनी शर्मनाक घटना है, लेकिन इस मामले पर केन्द्र सरकार खामोश है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या इसी अच्छे दिन के लिए जनता ने उन्हें वोट दिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब मणिपुर जा सकते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं?

Also Read: रक्सौल – काठमांडू रेलखंड पर खर्च होगी 25 हजार करोड़ की राशि, 141 किमी के बीच बनेंगे 32 सुरंग

आज पूरा माहौल बदल गया है

वहीं, उनसे जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि विपक्षी बैठक में परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा लगा है, तो इस पर उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला क्या हैं? चिराग पासवान क्या हैं? पशुपति पारस क्या हैं? कहा कि वहां उन्हें भ्रष्टाचार और परिवारवाद नहीं दिखाई देता है क्या?

सहमति से ही गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया

विपक्षी एकता पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘इंडिया’ बना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी दलों की सहमति से ही गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है. उन्होंने नीतीश कुमार की नाराजगी के मामले पर दो टूक शब्दों में कहा कि ये सब झूठी खबरें फैलाई जाती हैं. तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि देश के लोकतंत्र को बचाना है. संविधान को बचाना है. सभी मुद्दे को लेकर हम लोग एक साथ हैं और एक साथ लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि पूरा विपक्ष एक साथ होगा, लेकिन आज पूरा माहौल बदल गया है हम लोग पूरी तरह मजबूती से एक साथ हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel