10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: बाजार में सब्जी खरीदते दिखे राज्य के सबसे ‘ताकतवर’ आईएएस, ऐसी सादगी की किसी ने पहचाना तक नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में राज्य के सबसे ताकतवर आईएएस की सादगी देखकर लोग हैरान रह गए हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में राज्य के सबसे ताकतवर आईएएस की सादगी देखकर लोग हैरान रह गए हैं. दरअसल, डॉ. एस. सिद्धार्थ पटना के राजेंद्र नगर पुल के पास सब्जी मंडी में सादगी से मोल भाव करते हुए सब्जी खरीदते दिखे. हालांकि, उन्हें कोई पहचान नहीं सका. मगर, इस दौरान किसी ने उनकी तस्वीर मोबाइल से ले ली. अब सब्जी खरीदती उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

पहले भी कई बार वायरल हुई है तस्वीर

डॉ. एस. सिद्धार्थ अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी कई बार आमलोगों की तरह सड़क पर घूमते उनकी तस्वीर वायरल हुई है. कुछ दिनों पहले वो गया की सड़कों पर घूमते, रिक्शावाले से बात करते और ठेले पर जलेबी पूड़ी खाते देखे गए थे. एक बार और उनकी फोटो पटना के मौर्यालोक में रिक्शा पर बैठकर सैर करते हुए वायरल हुआ. अब इस बार डॉ सिद्धार्थ सब्जी खरीदते हुए बाजार में दिकायी दिये. उन्होने राजेंद्र नगर से पहले करैला खरीदा. इसके बाद, मिर्ची ली फिर नींबू. सब्जी लेने के बाद वे पैदल ही घर की ओर लौट गए. आईएएस अधिकारी की सादगी देख हर कोई हैरान है.

Undefined
बिहार: बाजार में सब्जी खरीदते दिखे राज्य के सबसे 'ताकतवर' आईएएस, ऐसी सादगी की किसी ने पहचाना तक नहीं 3
Also Read: Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सहुलियत, अब एक एप से हो जाएगा इतना काम.. बिहार कैडर के अधिकारी हैं डॉ सिद्धार्थ

फोटो वायरल होने के बाद डॉ एस सिद्धार्थ के बारे में लोग काफी ज्यादा इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं. हम बता दें कि डॉ एस सिद्धार्थ बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वो कई महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा संभाल चुके हैं. इसके साथ ही, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, भोजपुर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किया. साथ ही, अब वो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव होने के साथ, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी जिम्मा भी संभाल रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel