28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद के नजदीक आते ही चांद सा जगमगा उठा गया का बाजार, बढ़ी दुकानों की रौनक, जानें कब है ईद

भारतीय त्योहारों के आगमन का अंदाजा बाजार की रौनक को देखकर ही लगाया जा सकता है. ईद की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, खरीदारी को लेकर बाजार में भी तेजी से भीड़ बढ़ने लगी है.

रमजान का महीना जारी है और ईद का इंतजार भी. जानकारों की मानें, तो इस बार 22 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाये जाने की उम्मीद है. भारतीय त्योहारों के आगमन का अंदाजा बाजार की रौनक को देखकर ही लगाया जा सकता है. ईद की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, खरीदारी को लेकर बाजार में भी तेजी से भीड़ बढ़ने लगी है. लोग अभी से ही ईद को लेकर खरीददारी में जुटे हुए हैं. बीते दो-तीन दिनों से ईद पर बाजार देर रात तक गुलजार हो रहा है. शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र बारी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, केपी रोड, डॉ वजीर अली रोड समेत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी स्थानीय स्तर पर स्थित दुकानों पर खरीदारी को लेकर देर रात तक लोगों की भीड़ जुटने लगी है.

सज चुकीं हैं दुकान और सड़कें 

सोमवार को शहर के बारी रोड, बजाजा रोड, केपी रोड, जीबी रोड में शाम ढलने के बाद ईद की खरीदारी को लेकर लोगों के आने का सिलसिला जो शुरू हो रहा है, वह देर रात तक जारी रहता है. वहीं दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रंग-बिरंगे बल्बों से इस पूरे रोड को सजा दिया है. इसी तरह की स्थिति मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित दुकानदारों की है, जहां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को सजाया गया है. वहीं दूसरी तरफ शाम ढलने के बाद ईद की खरीदारी को लेकर काफी लोगों के बाजार पहुंचने से इन क्षेत्रों में देर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है.

Also Read: कैसे सुधरेगी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था? गया के अस्पताल में बंद मिले सभी कमरे, मौजूद था बस एक डेंटिस्ट
कारोबारी हैं संतुष्ट 

पैदल चलने में भी लोगों को मशक्कत करना पड़ रहा है. रात आठ बजे के बाद ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है. विशेषकर जीबी रोड में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. छत्ता मस्जिद से कोतवाली मोड़ तक पहुंचने में वाहन चालकों को लंबा समय गंवाना पड़ रहा है. इधर, बाजार में ईद की खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ने से कारोबारियों द्वारा कारोबार को लेकर संतोष व्यक्त किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें