9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ‘संगठन के लोग जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहे..’ जेल में नाबालिग नक्सली ने गर्भपात कराने की मांगी इजाजत

लखीसराय में गिरफ्तार एक हार्डकोर महिला नक्सली ने चौंकाने वाले दावे किए. उसने बताया कि संगठन के पुरूष कैसे उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे. झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया जाता रहा और वो गर्भवती हो गयी. महिला नक्सली अब गर्भपात की इजाजत मांग रही है.

Bihar Naxal News: बिहार की एक महिला नक्सली ने गर्भपात कराने की अनुमति मांगी है. जेल में बंद लखीसराय की महिला नक्सली नाबालिग है और संगठन में ही अपने पुरूष नक्सली साथियों के द्वारा उसका शारीरिक शोषण होता रहा. जिसके बाद उसे गर्भ ठहर गया. महिला नक्सली को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था. अभी वो पटना के सुधार गृह में है. उसने गर्भपात की इच्छा जेल में व्यक्त की थी.

लखीसराय से गिरफ्तार नक्सली

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी महीने में लखीसराय पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी एसटीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान की गयी थी. महिला नक्सली के ऊपर कई थानों में केस दर्ज हैं. एक दुर्दांत नक्सली की करीबी के रूप में उसे जाना जाता है. गिरफ्तार नक्सली के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है.

गर्भवती होने के खुलासे ने चौंकाया

जेल में बंद महिला नक्सली आधार कार्ड में नाबालिग है. कोर्ट ने उसे वयस्क मानते हुए जेल भेज दिया था. इस दौरान उसने चौंकाने वाले दावे किए जब बताया कि वो गर्भवती है और गर्भपात कराने का आवेदन उसने दिया था. उसकी गुहार पर मेडिकल टीम का गठन किया गया था और सदर अस्पताल में उसकी जांच की गयी थी.

Also Read: ED Raid: पटना में राजद नेता अबु दोजाना के घर व दफ्तर में छापेमारी, लालू यादव के करीबी हैं पूर्व विधायक
अभिभावक की अनुमति जरुरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल जांच में महिला नक्सली नाबालिग अैर करीब ढाई महीने की गर्भवती पाई गयी थी. इस हालत में उसके अभिभावक की अनुमति जरुरी है. अभिभावक की सहमति पर महिला नक्सली को बाल किशोर न्याय परिषद से गर्भपात की अनुमति दी जा सकेगी.

जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहे संगठन के सदस्य

गर्भवती नक्सली ने बताया कि उसके साथ नक्सली संगठन में बहुत गलत हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसका कहना है कि संगठन के पुरूष सदस्य उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहते थे. इसके कारण उसे गर्भ ठहर गया. संगठन के बारे में उसने दंग करने वाले खुलासे किए कि अंदर में महिलाओं को प्रलोभन दिया जाता है. उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel