19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के साथ दिल्ली में Indigo के कर्मियों ने किया दुर्व्यवहार, जानें क्या है मामला

Indigo flight: प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) के साथ इंडिगो के कर्मचारी द्वारा दुर्व्यहार का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया. घटना को लेकर मैथिली ने एक ट्वीट भी किया है.

पटना: अपनी आवाज से देश-विदेश के लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर (Singer Maithili Thakur) के साथ इंडिगो की फ्लाइट में दुर्व्यहार का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो कर्मचारी ने मैथिली को बेवजह आधे घंटे से अधिक समय तक रोक कर रखा और कारण पूछने पर बदतमीजी भी की. मामला दिल्ली एयरपोर्ट का है. इस घटना को लेकर मैथिली ठाकुर ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है. मैथिली ने इस ट्वीट में मामले की शिकायत डीजीसीए से करने की बात कही है.

क्या है मामला ?

दरअसल, मैथिली ठाकुर IndiGo6E की फ्लाइट से पटना आ रही थीं. मैथिली अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ खड़ी थी. मैथिली के मुताबिक फ्लाइट स्टाफ तेजेंद्र सिंह ने लगेज को देख उनके साथ गलत व्यवहार किया और फ्लाइट में चढ़ने से रोका दिया. उस बीच वहां मौजूद लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे. वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी स्टाफ से कहा कि वो एक सेलिब्रिटी हैं, फिर भी एयरलाइंस कंपनी के स्टाफ ने एक न सुनी. इंडिगो कर्मियों के चलते बिहार की बेटी मैथिली को मौके पर सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा. उस वक्त मैथिली पूरी तरह से असहज भी हो गई थीं.

ट्वीट कर बयां किया दर्द

इस घटना के लेकर मैथिली ने एक ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में मैथिली ने @IndiGo6E @DGCAIndia को टैग करते हुए लिखा है कि दिन की शुरुआत सबसे खराब अनुभव के साथ 6E-2022 के साथ पटना की यात्रा करके हुई. जीएस तेजेंद्र सिंह ने बहुत अशिष्ट व्यवहार किया जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. आज के व्यवहार ने निश्चित रूप से मुझे दुविधा में डाल दिया है कि क्या मुझे फिर से इसी एयरलाइन से यात्रा करनी चाहिए. बता दें कि मैथिली ठाकुर मधुबनी की रहनेवाली हैं और उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी जाना था. जिसके लिए वो दिल्ली से पटना आ रही थीं.

लाखों दिलों पर राज करतीं है मैथली

बता दें कि मैथिली ठाकुर मधुबनी जिले में स्थित बेनीपट्टी नामक एक छोटे से शहर से निकल कर अपने गायकी के दमखम पर नाम कमाया है. उसके दो छोटे भाई हैं, जिनका नाम रिशव और अयाची है, जो उनकी बड़ी बहन की संगीत यात्रा का अनुसरण करते हैं, जो तबला बजाकर और गायन में उनका साथ देते हैं. मैथिली की संगीत यात्रा 2011 में शुरू हुई थी. शो के बाद, उनकी इंटरनेट लोकप्रियता बढ़ गई. यू-ट्यूब और फेसबुक पर उनके वीडियो अब 70,000 से 7 मिलियन के बीच मिलते हैं. उनके फेसबुक चैनल के 9 मिलियन से अधिक फॉलोअर और यूट्यूब पे 2.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2मिलियन से अधिक फॉलोवर्स है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel