17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: छपरा में स्वास्थ्य विभाग के लिए सर्वे कर रहे कर्मी से लूटपाट, दिनदहाड़े गोली मारकर भागे बदमाश

Bihar News: छपरा में स्वास्थ्य विभाग के लिए सर्वे करने वाले एक कंपनी के कर्मी को सरेआम गोली मारी गयी और लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गये. कर्मी को दो गोली मारी गयी. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आई है जहां स्वास्थ्य विभाग के लिए सर्वे करने वाली एक कंपनी के कर्मी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं कर्मी को सरेआम गोली मारकर उसके पास से बाइक, बैग व लैपटॉप छीनकर बदमाश फरार हो गये. घटना दाउदपुर और एकमा के बीच माने ढाला के समीप पेट्रोल पंप के पास की है. कर्मी को दो गोली मारी गयी है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों गोलियों को बाहर निकाल दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के लिए सर्वे कर रहा कर्मी

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग इन दिनों सर्वे करा रही है ताकि जिलों में हेल्थ सुधार की ओर अधिक मजबूती से काम किया जा सके. एक कंपनी छपरा में ये सर्वे करा रही है. इसी काम में कुछ कर्मी पिछले दिनों से लगे हुए हैं. इनमें एक कर्मी सोनू कुमार भी सोमवार को अन्य कर्मियों के साथ अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे.

सोनू के पैर में दो गोली मारी

बताया जा रहा है कि आज एकमा में सर्वे का काम होना था. अचानक दाउदपुर और एकमा के बीच माने ढाला के पास सभी कर्मी पेट्रोल लेकर बढ़े. तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश सोनू के पास आए और बैग छीनने लगे. उन्होंने सोनू के पैर में दो गोली मार दी और बाइक व लैपटॉप समेत बैग लेकर भाग गये. जख्मी सोनू नालंदा के शिव महतो के पुत्र हैं.

Also Read: Indo-Nepal News: भारत से नेपाल भेजी जा रही नकली नोटों की बड़ी खेप! 1 करोड़ के जाली नोटों की कीमत जानिए…
अस्पताल पहुंचे एकमा थानेदार

वहीं आनन-फानन में जख्मी हालत में सोनू को अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने पैर से गोली निकाल दी. सोनू खतरे से बाहर हैं. वहीं एकमा थानेदार पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे. सोनू से घटने की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे.

(छपरा से हरि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel