20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में यहां जमीन के अंदर दबे हैं सैंकड़ों टन सोने-हीरे व कीमती खनिज? अंग्रेज जमाने के गड्ढे बने रहस्य…

बिहार के बांका जिले में जमीन के अंदर सैंकड़ों टन सोना-हीरा व कीमती खनिज दबे हो सकते हैं. वहीं अंग्रेजों के जमाने के एक गड्ढे की बात भी ग्रामीण बताते हैं. अलग-अलग गांवों में जमीन के अंदर सैकड़ों टन सोना व अन्य किमती खनिज होने की बात सामने आते ही खुदाई की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

बांका. कटोरिया प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जमीन के अंदर सैकड़ों टन सोना सहित कीमती खनिज के दबे होने का पता चला है. इसको लेकर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) की टीम ने इस क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य भी तेज कर दिया है. हालांकि जमीन के अंदर सोने के खजाने की पुष्टि अभी अधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है. लेकिन चिन्हित जगहों पर सोने की खुदाई की मकसद से आगे की प्रक्रिया जरूर शुरू हो चुकी है. जो इस इलाके के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है.

इलाके के बुजुर्गों का दावा…

जयपुर थाना क्षेत्र के लकरामा पंचायत अंतर्गत चंदेपट्टी गांव में सोना मिलने की उम्मीद जतायी गयी है. जबकि कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत के बाघमारी गांव में भी अभ्रक सहित कीमती खनिज पदार्थ मिलने की संभावना को लेकर चार जगहों को चिन्हित करके जीएसआइ की टीम जांच कर रही है. इलाके के बुजुर्गों का दावा है कि जयपुर थाना के चंदेपट्टी गांव में जिस जगह पर मशीन लगाया गया है, उससे लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर अंग्रेजों के जमाने में ही जमीन की खुदाई की गई थी.

Also Read: बिहार: ‘इससे शादी नहीं करूंगी..’ हाथ जोड़ते रहे लड़के के पिता, दुल्हन जयमाला स्टेज पर मुकरी, बतायी ये वजह…
अंग्रेजों ने खोदे गड्ढे..

ग्रामीणों की माने तो आजादी के पहले अंग्रेजों द्वारा पत्थर एवं मिट्टी को काट कर बड़ा गड्ढा यहां पर किया गया था. खनन किए गए गड्ढे का अवशेष अब भी यहां पर मौजूद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया क्षेत्र के बाघमारी में कुल चार पॉइंट चिन्हित कर मशीन से ड्रिल कर नमूना संग्रह किया गया है. जयपुर क्षेत्र में भी कई जगहों पर अन्वेषण कार्य होने की उम्मीद है. जहां पर सोना हीरा एवं कोयला होने की संभावना जताई जा रही है.

बड़ी-बड़ी आधुनिक मशीनों के साथ टीम लगी

जयपुर थाना क्षेत्र के चंदेपट्टी गांव निवासी मेघलाल यादव, सर्वजीत यादव, मुरलीधर यादव व योगेंद्र यादव के करीब दस कट्ठा की खतियानी जमीन पर फिलहाल अन्वेषण कार्य शुरू है. इस कार्य में कई बड़ी-बड़ी आधुनिक मशीनों व विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है.

सर्वे कार्य शुरू किया गया

इधर जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि दिल्ली से पहुंची जीएसआइ की टीम जमीन के अंदर मशीन से खुदाई करेगी. संग्रहित नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. यहां कीमती खनिज पदार्थ मिलने की संभावना के लेकर ही सर्वे कार्य शुरू किया गया है. खुदाई स्थल पर आमजनों के आवामगन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें