10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में युवक- युवती की हत्या कर फेंका शव, सड़क किनारे मिली लाश, प्रेम- प्रसंग में मर्डर की आशंका

Crime News: बिहार के पटना जिले में गुरूवार को युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. राजधानी के पालीगंज इलाके में हत्या कर सड़क किनारे शव फेंक दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम- प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Crime News: बिहार के पटना जिले में युवक और युवती का शव बरामद किया गया है. राजधानी के पालीगंज इलाके में हत्या कर लाश को सड़क किनारे शव फेंक दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम- प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. डबल मर्डर के इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. गुरूवार की सुबह दो लोगों का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध को लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान खीरीमोड़ थाना क्षेत्र के गौथनगर निवासी राजेंद्र यादव व मृतका की पहचान महेशपुर गांव निवासी शारदा देवी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार दोनों एक ही इलाके के रहने वाले है. वहीं, घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद हुए है. पालीगंज के खीरीमोड़ स्थित मदारीपुर- फतेहपुर रोड के समीप शव बरामद किया गया है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि दोनों का अवैध संबंध था. इस कारण ही इस वारदात को किसी ने अंजाम दिया है. दोनों के बीच के रिश्ते को हत्या का कारण बताया जा रहा है. गुरुवार की सुबह दोनों का शव मिलने से इलाके के हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही डीएसपी के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बिहार: लखीसराय गोलीकांड के आरोपी आशीष चोधरी पर 50 हजार का इनाम, हेल्पलाइन नंबर जारी
युवक की हत्या मामले में नौ लोग नामजद

इधर, पटना के दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव निवासी सूर्य नारायण चौधरी उर्फ लालू का शव नरगद्दा बांसवाड़ी में मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई राकेश के बयान पर मृतक की पत्नी व ससुर समेत नौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस को दिये बयान में मृतक के भाई राकेश ने बताया है कि भाई राहुल उर्फ मिलन व मृतक की पत्नी के साथ ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि सूर्यनारायण ने आत्महत्या की है. उसके पास से मिले सुसाइड नोट में यह बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक के भाई राहुल उर्फ मिलन, भाभी, पत्नी, सास, ससुर, साले समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए राकेश ने मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

Also Read: बिहार: कैमूर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई, जिले के विभिन्न जगह पर NIA की रेड
युवक की आत्महत्या मामले में युवती गिरफ्तार

दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र गोला रोड स्थित वरुण कॉलोनी में 26 वर्षीय शिवम कुमार सिंह के आत्महत्या मामले में एक युवती का हाथ बताया जा रहा है. मृतक के दादा किशोरी प्रसाद सिंह ने युवती पर रिलेशनशिप के दौरान प्रताड़ित करने की बात कहते हुए रूपसपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस युवती को गिरफ्तार कर थाने ले आयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभुपट्टी गांव निवासी संजीव कुमार सिंह का 26 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार सिंह निजी कंपनी में काम करता था. वह वरुण कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. बुधवार को उसका शव कमरे में फंदे में लटके हुए बरामद किया गया था. मृतक के दादा ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसके गांव शंभुपट्टी के ही रहने वाली रानी कुमारी के साथ उसके पोते का रिलेशनशिप थी. आये दिन दोनों में कुछ बातों को लेकर हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था. उनके मुताबिक युवती हमेशा पोते को बात-बात पर प्रताड़ित करती थी. इसी कारण शिवम गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद युवती को गोला रोड से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ व कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

Also Read: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से की मांग, यूपी के तर्ज पर बिहार में भी करें ये काम..

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel