10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: पटना में बालू कारोबारी की थाने के गेट पर गोली मारकर हत्या, कैमूर में पिता ने दो बेटियों का रेता गला

Crime News: पटना में बालू कारोबारी की थाने के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, पटना सिटी में जमीन विवाद में फायरिंग की घटना हुई है. इधर, कैमूर में पिता ने दो बेटियों का गला रेत दिया और खुद आत्महत्या का प्रयास किया है.

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में बालू कारोबारी की थाने के गेट पर गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है. पटना सिटी में जमीन विवाद में फायरिंग हुई है. इसमें एक की मौत हो गई है. वहीं, कैमूर में पिता ने दो बेटियों का गला रेत दिया. इसके बाद खुद आत्महत्या का प्रयास किया है. पटना में अपने भाई को थाने से छुड़ाने गये बालू कारोबारी देवराज उर्फ लल्लू यादव (32 वर्ष) की रानीतालाब थाने के गेट पर सफेद स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और कुछ संदिग्धों को थाना लाकर पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किये हैं. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने इस मामले में बेरर के सरपंच अजय कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि देवराज के नाम पर भोजपुर जिले में बालू घाट संख्या 13 संचालित होता था

सीसीटीवी फुटेज की छानबीन जारी

बेरर गांव से देवराज के छोटे भाई पिंटू कुमार और उसके घर खड़े चारपहिया वाहन को पुलिस ने किसी मामले में पूछताछ के लिए साथ ले गयी थी. अपने छोटे भाई को छुड़ाने के लिए देवराज रानीतालाब थाने गये. भाई को छुड़ाने के बाद थाने के गेट से निकलते ही सफेद स्कॉर्पियो में अपराधियों ने उसे अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें देवराज को चार गोलियां लगीं. उन्हें एम्स पटना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. रानीतलाब थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलोत ने बताया कि किसी मामले में देवराज के छोटे भाई को पुलिस पूछताछ के लिए थाना लायी थी. थाने से उनके जाने के बाद गोली चलने की आवाज आयी़ पुलिस थाने के बाहर गयी, तो देखा कि सड़क के किनारे देवराज पड़ा है. उसके सिर व सीने में गोली लगी थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी की छानबीन की जा रही है. वहीं घटनास्थल के आसपास के लोगों की मोबाइल का पुलिस डाटा खंगाल रही है. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: बिहार: छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी ये ट्रेन, चेक करें डिटेल
फायरिंग में युवक की हुई मौत

जमीन के विवाद में दो गुट में फायरिंग की घटना हुई. इस दौरान 25 वर्षीय युवक सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना अगमकुंआ थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड मार्ग में स्थित आदर्श कॉलनी की है. वहीं, फुलवारीशरीफ के ईसापुर के रहने वाले युवक दीपक कुमार की हत्या मामले में परिजनों ने फुलवारीशरीफ थाना में गौरव आइटीआइ के संचालक लाल बाबू सिंह पुत्र विशाल कुमार समेत कई अन्य लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल गौरव आइटीआइ के संचालक लाल बाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अन्य फरार लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मृतक दीपक के कई दोस्तों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. पटना एम्स से पोस्टमार्टम कराकर शव ईसापुर में घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. भारी भीड़ के बीच किसी तरह परिवार वालों को समझा बुझाकर दीघा घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read: Bihar Breaking News Live: पटना के कई घाट पार्किंग के लिए चिन्हित, ट्रैफिक एसपी ने घाटों का लिया जायजा
पारिवारिक विवाद में पिता ने धारदार हथियार से किया हमला

कैमूर के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र के सबार गढ़ गांव में पारिवारिक विवाद में पिता ने दो बेटियों को धारदार हथियार से काट कर हत्या करने का प्रयास किया. इसके बाद उसने फंदे से लट कर जान देने की कोशिश की, लेकिन रस्सी टूट गयी. जख्मी दोनों बेटियों का सासाराम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सबरगढ़ गांव का सोनू सिंह 14 साल की मानसी एवं छह साल की मान्या के साथ पिछले एक महीने से गांव में ही रह रहा था. सोनू सिंह की पत्नी लड़का होने के कारण पिछले एक महीने से रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में मायके में रह रही थी. पारिवारिक कलह के कारण सोनू ने धारदार हथियार से अपने दोनों बेटियों की हत्या करने की इरादे से उनके सर पर एवं गले पर वार किया, जिसमें छोटी बेटी मान्या गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं मानसी के भी सिर में चोट लगी है. चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जमा हो गये. लोग मानसी और मान्या को लेकर चेनारी अस्पताल में पहुंचे, जहां से उन्हें सासाराम रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel