10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में समय से पहले भीषण लू चलने के आसार, अबतक बारिश नहीं पड़ने की जानिए वजह…

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम की तल्खी अब दिखने लगी है. सूबे के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फरवरी महीने में ही पारा चढ़ने लगा है. इस साल बारिश ने शुरुआत में दस्तक नहीं दी. जबकि तापमान लगातार अब बढ़ता जा रहा है.

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम करवट ले रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक तापमान बढ़ने लगा है. पिछले दो-तीन दिनों से पटना समेत राज्य के अधिकतर शहरों का पारा सामान्य से तीन व चार डिग्री ऊपर चला गया है. दोपहर में अब गर्मी बढ़ने लगी है. लोग पंखा तक चलाने को मजबूर होने लगे हैं. जानिए बिहार में हिट वेब (लू) कब से चलने के आसार हैं.

अचानक बढ़ा तापमान

बिहार में जिस तरह गर्मी अब दस्तक दे रही है और तापमान में अचानक छह से आठ डिग्री तक की क्रमिक बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि इस बार ऐसा अनुमान है कि बिहार में इस बार मार्च में ही कुछ जगहों पर लू (Heat Wave) जैसे हालात बन सकते हैं. मार्च के अंतिम हफ्ते में कई इलाके भीषण गर्मी से प्रभावित रह सकते हैं.

बारिश नहीं होने की वजह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में पश्चिमी विक्षोभों की संख्या 2022 और 2023 में तीन-तीन रही. जबकि 2020 और 2021 में ये जनवरी महीने में 5 थी. इसका प्रभाव ये हुआ कि इस साल जनवरी और फरवरी महीने में इस साल बारिश नहीं हुई. वहीं फरवरी महीने में ही इस साल पारा चढ़ने लगा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में अब बढ़ने लगी गर्मी, जानिए लू और बारिश को लेकर मौसम विभाग क्या कहता है…
भागलपुर का तापमान

देशभर में तेजी से बढ़ रहे तापमान के बीच भागलपुर में भी इसका असर दिखा है. वर्ष 2022 में 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री था. जबकि इस वर्ष 20 फरवरी को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री अधिक रहा. 2021 में 20 फरवरी को जिला का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री था. वहीं अधिकतम तापमान 24 रिकाॅर्ड किया गया था. बीते दोनों वर्षों की तुलना में इस वर्ष न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों अधिक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel