14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 2401 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के आदेश, सभी जिलों में धरपकड़ होगी तेज, पुलिस मुख्यालय भी अब सक्रिय

बिहार के 2401 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं. जाली डिग्री पर नौकरी पा लेने वाले शिक्षक अब जेल की सलाखों के पीछे होंगे. बता दें कि सभी जिलों को ये निर्देश दिया गया है कि जिन शिक्षकों पर केस दर्ज है उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

Bihar Teacher News: बिहार में फर्जी डिग्री पर शिक्षक बनने वालों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है. निगरानी ब्यूरो ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि जो शिक्षक फर्जी डिग्री पर नौकरी पाए हैं व उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज है, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए. वहीं निगरानी ने इसकी जानकारी भी मांगी है कि वैसे शिक्षक अभी कहां हैं और इनकी गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हो सकी. सबसे अधिक गया जिले में ऐसे मामले दर्ज हैं. यहां 218 आरोपित हैं. कुल 71 FIR केवल गया में दर्ज है.

निगरानी ब्यूरो ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निगरानी ब्यूरो ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. जिसमें अनुरोध किया गया है कि सभी जिलों में नामजद फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया जाए. बता दें कि फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी लेने के मामले में निगरानी ने जांच की थी और जाली डिग्री पर बहाल हुए शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. यह प्रक्रिया वर्तमान में भी जारी है.

कुल 2401 शिक्षकों बनाए गए आरोपित

मुकदमा दर्ज होने के बाद भी ऐसे दागी शिक्षक चैन की नींद ले रहे थे लेकिन अब उनकी चिंता की लकीर बढ़ गयी है. बता दें कि जाली डिग्री से नौकरी पाने के मामले में 1196 एफआइआर अभी तक दर्ज हैं. कुल 2401 शिक्षकों को अभी तक आरोपी बनाया गया है. निगरानी ब्यूरो के डीजी जल्द ही इस मामले को लेकर बैठक करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, लगभग सभी जिलों में ऐसे दागी शिक्षक पाए जा चुके हैं. सबसे अधिक एफआइआर अभीतक नालंदा में तो सबसे अधिक आरोपित शिक्षक गया में हैं.

Also Read: प्रभात खबर संवाद: बिहार में BJP का मुख्यमंत्री चेहरा कौन बनेगा? नित्यानंद राय अपनी दावेदारी पर भी खुलकर बोले
सबसे अधिक गया तो सबसे कम सहरसा में केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निगरानी की रिपोर्ट में सबसे अधिक गया में केस दर्ज हैं. यहां 71 FIR में 218 आरोपित हैं. जबकि सारण में 42 FIR व 170 आरोपित हैं. इस तरह लगभग सभी जिलों में दागी शिक्षक मिले हैं. सबसे कम गड़बड़ी सहरसा जिले में मिली है जहां केवल 1 FIR और 1 ही दागी शिक्षक मिले हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel