19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नए साल में आरजेडी का महामंथन, सांगठनिक चुनाव समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक20 फरवरी 2022 को पटना स्थित होटल मौर्या में होगी. इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं समेत प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

Bihar News बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, आरजेडी की यह अहम बैठक 20 फरवरी 2022 को पटना स्थित होटल मौर्या में होगी. बताया यह भी जा रहा है कि आजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं समेत प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

बता दें कि वर्ष 2022 में आरजेडी की यह सबसे अहम बैठक होगी. गौर हो कि आरजेडी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का कार्यकाल अगले वर्ष दिसंबर महीने में समाप्त होने जा रहा है. दरअसल, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है. ऐसे में मिल रही जानकारी के मुताबिक, 10 दिसंबर 2022 के पहले आरजेडी अपने तमाम तरह के सांगठनिक कार्य पूरा कर लेगी. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

सियासी जानकारों की मानें तो वर्ष 2022 में राष्ट्रीय जनता दल अपने सांगठनिक चुनाव कराएगा. साथ ही आरजेडी का फोकस पार्टी का कुनबा बढ़ाने पर रहेगा. इसी कड़ी में मेंबरशिप बढ़ाने के लिए बिहार और उससे बाहर दमदार तरीके से अभियान चलाने की योजना पर काम किया जाएगा. बैठक में इस बात पर भी जोर दिया जाएगा कि पार्टी को और मजबूत कैसे बनाया जाए.

उल्लेखनीय है कि बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर भी मंथन होगा कि उपचुनाव में पार्टी को मिली हार के पीछे की असली वजह क्या रही है. इसके साथ ही आगामी चुनावों के मद्देनजर गठबंधन धर्म पर विस्तार से चर्चा किए जाने की बात भी सामने आ रही है. बिहार समेत अन्य राज्यों में भी आरजेडी को मजबूत करने के लिए भी विशेष रणनीति पर मंथन किया जाएगा.

Also Read: Bihar News: कोरोना को लेकर नीतीश कुमार आज करेंगे बैठक, क्या Lockdown पर लेंगे फैसला ?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel