13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: लालू यादव के करीबी सहित RJD और कांग्रेस के कई दिग्गज BJP में शामिल, भूपेंद्र यादव ने पार्टी की दिलायी सदस्यता

Bihar Politics: बिहार की सियासत के कई नामचीन चेहरे बुधवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गये. इनमें सबसे प्रमुख चेहरा राजद (RJD) के पूर्व सांसद सीताराम यादव (EX MP Sitaram yadav) हैं जिन्हें लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का करीबी माना जाता रहा है.

Bihar Politics: बिहार की सियासत के कई नामचीन चेहरे बुधवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गये. इनमें सबसे प्रमुख चेहरा राजद (RJD) के पूर्व सांसद सीताराम यादव (EX MP Sitaram yadav) हैं जिन्हें लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का करीबी माना जाता रहा है.

इसके अलावा राजद के पूर्व सांसद रामदेव मांझी, पूर्व विधायक सुबोध पासवान, राजद के पूर्व विधायक दिलीप यादव, राजद के पूर्व महासचिव संतोष मेहता सहित कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कई नेता और कांग्रेस के कई नेता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. सभी को बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में संजय जायसवाल ने भाजपा की सदस्यता दिलायी गया.

भूपेंद्र यादव ने क्या कहा

भूपेंद्र यादव ने ट्वीट किया- देश के विपक्षी दल भरोसे के संकट से जूझ रहे हैं. जनता का भरोसा तो वे गंवा ही चुके हैं, अब अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकताओं का भी भरोसा खो रहे हैं. वंशवादी और परिवारवादी राजनीति का यही हश्र है. आज भाजपा बिहार कार्यालय में आरजेडी, कांग्रेस व रालोसपा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली.

बता दें कि आज पटना स्थित भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता गण उपस्थित हैं.

गौरतलब है कि हार चुनाव से पहले राजद के आठ में से पांच विधान पार्षद पार्टी छोड़ जदयू में शामिल हो गए थे.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion: तो क्या आज बिहार कैबिनेट विस्तार पर लगेगी मुहर ? CM नीतीश और भाजपा नेता भूपेंद्र यादव की मुलाकात पर नजर

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel