13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: रात में निकाह के बाद सुबह हो गया तलाक, दुल्हन पक्ष ने शादी का खर्च किया माफ, जानिए कारण

‍Bihar News: बिहार के पटना जिले में एक मामला सामने आया है. यहां रात में निकाह के बाद ही सुबह तलाक दूल्हा और दुल्हन का तलाक हो गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी का खर्च भी माफ कर दिया है.

‍Bihar News: बिहार के पटना जिले में स्थित फुलवारीशरीफ में एक मामला सामने आया है. यहां रात में निकाह के बाद ही सुबह तलाक दूल्हा और दुल्हन का तलाक हो गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी का खर्च भी माफ कर दिया है. दरअसल, यहां हंगामे के बाद ही दुल्हन ने शादी को तोड़ दिया है. दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए थे. यहां तक की दुल्हन के भाई ने धक्का मुक्की भी के बाद दूल्हे की पिटाई भी कर दी थी. दूल्हा की ओर से लाए गए सामान की वजह से दोनों पक्ष के बीच विवाद हो गया. इसके बाद मामला बढ़ गया. हंगामे के कारण दुल्हन ने शादी को तोड़ने की घोषणा कर दी. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का कारण बन गई है. नवादा के आंसर नगर निवासी गुलाम नबी की बारात का फुलवारीफरीफ में जमकर स्वागत किया गया था.

दूल्हे को दुल्हन पक्ष ने बनाया बंधक

यहां काजी ने निकाह भी पढ़वाया था. इसी बीच खाने को लेकर बारातियों के बीच हंगामा शुरु हो गया था. लेकिन, यह मामला संभल गया था. लेकिन, विदाई के बाद दूल्हे पक्ष की ओर से लाए गए सामान पर अपत्ति जताई गई. इसको लेकर दोनों पक्ष के बीच झगड़ा हो गया और दुल्हे की पिटाई भी कर दी गई. दुल्हन के शादी से इंकार के बाद दूल्हे को बंधक भी बना लिया गया. इसके बाद बीच बचाव के लिए पंचायत बुलाई गई. घंटों मशक्कत करने के बाद भी दुल्हन ने दूल्हे के साथ अपने ससुराल जाने से इंकार कर दिया. दुल्हे पक्ष की ओर से ढाई लाख रुपए वापस करने की बात कही गई. शादी का खर्च भी दुल्हन पक्ष ने माफ कर दिया और फिर दोनों के बीच तलाक हो गया.

Also Read: बिहार में डेंगू का प्रकोप, 14 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, जानिए कहां मिले सबसे अधिक मरीज
विवाह के कुछ घंटे बाद तलाक होना बना चर्चा का विषय

यह पूरा मामला फुलवारीशरीफ क्षेत्र की एक मुस्लिम बस्ती का है. यहां नवादा से बारात आई थी. विधि और मुस्लिम परंपरा के अनुसार दुल्हन के साथ दूल्हे का निकाह भी पढ़ाया गया था. दोनों पक्ष के बीच के विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि कुछ घंटे का निकाह थोड़ी ही देर में तलाक में बदल गया. इस घटना से सभी हैरान है और इलाके में इस घटना की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि दुल्हे के साथ- साथ पूरे बारातियों को बंधक बनाकर रखा गया था. पंचायत के बाद दोनों सहमति से एक दूसरे से अलग हो गए. फुलवारीशरीफ के नया टोला में विवाह के कुछ घंटे बाद तलाक होने की घटना चर्चा का कारण बन चुकी है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: समस्तीपुर डबल मर्डर केस में पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद
निकाह के कुछ घंटों बाद ही हुआ तलाक

गौरतलब है कि इस विवाद को खत्म करने का भी बहुत प्रयास किया गया था. लेकिन, पूरे विवाद की खबर दुल्हन को मिलने के बाद उसने शादी से इंकार कर दिया था. इसके बाद हंगामा मच गया. पंचायत तक भी बात पहुंच गई. लेकिन, यहां भी नहीं बनी. दुल्हन पक्ष वालों ने दूल्हे व बरातियों को बंधक बना बनाया. विवाद की जानकारी नवादा के एक विधान पार्षद को मिलने के बाद उन्होंने बीच बचाव के लिए अपने आदमियों को भेजा और पंचायत लगाई गई. पंचायत में तय हुआ कि दुल्हन अब सुसराल नहीं जायेगी. दुल्हन ने पहले ही ससुराल जाने से भी इंकार कर दिया था. दूल्हे की ओर से लिया गया ढाई लाख रुपये वापस कर देने की मांग की गई. इसके बाद बाकी खर्च दुल्हन वालों ने माफ कर दिया. इस बात के तय हो जाने के बाद दोनों ने निकाह के कुछ घंटों बाद ही तलाक कर लिया.

Also Read: बिहार: दिवाली और छठ पर विमान के किराए में बढ़ोतरी, ट्रेन में भी बढ़ी भीड़, जानिए हवाई टिकट की डिटेल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel