23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: खड़गपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली मुनिलाल कोड़ा गिरफ्तार

Munger News खड़गपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कई मामलों में फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली मुनिलाल कोड़ा को आज जमालपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया.

Bihar News खड़गपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कई मामलों में फरार चल रहा एक हार्डकोर नक्सली को जमालपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इस बारे में सोमवार को जानकारी देते हुए अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के नयका टोला बकुड़ा का रहने वाला नक्सली आर्म्ड दस्ता सदस्य मुनिलाल कोड़ा उर्फ मुन्ना कोड़ा पिता-नागेश्वर उर्फ अंधु कोड़ा को दबोचा गया है.

अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मुनिलाल कोड़ा उर्फ मुन्ना कोड़ा हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर टू पंचायत के पूर्व मुखिया भोला वर्मा के अपहरण एवं बरहट में दो सहोदर भाइयों की हत्या सहित कई कांडों में वांछित था. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि दुर्दांत नक्सली मुनिलाल कोड़ा उर्फ मुन्ना कोड़ा पर कई मामले दर्ज थे.

एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि नक्सली मुनिलाल कोड़ा उर्फ मुन्ना कोड़ा पर खड़गपुर, बरहट, कजरा, लड़ैयाटांड़, पीरीबाजार और चानन थाना में कई मामला दर्ज था. उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी थाना की पुलिस को काफी वर्षों से इसकी तलाश थी. यह पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था. वह कई नक्सली मामलों में शामिल होकर संगठन की गतिविधि में सक्रिय था.

Also Read: भागलपुर को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, खुलेगा सेंट्रल स्कूल, छात्रों के पलायन पर लगेगी रोक

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel