21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Law and Order: बिहार की कानून व्यवस्था पर घमासान, राबड़ी-तेजस्वी के आरोपों पर मांझी बोले- अपराध के लिए RJD जिम्मेदार

Bihar Law and Order:बिहार में बेलगाम अपराध को लेकर शुक्रवार को राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने सामने आ गए. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने जहां कानून व्यवस्था को लेकर राजग सरकार (NDA Govt.)को कटघरे में खड़ा किया है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पलटवार करते हुए राजद को ही अपराध के लिए जिम्मेदार बता दिया.

Bihar Law and Order: बिहार में विधि-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) पर हमलावर है. बिहार में बेलगाम अपराध को लेकर शुक्रवार को राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने सामने आ गए. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने जहां कानून व्यवस्था को लेकर राजग सरकार (NDA Govt.)को कटघरे में खड़ा किया है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पलटवार करते हुए राजद को ही अपराध के लिए जिम्मेदार बता दिया.

दरअसल, राबड़ी ने ट्वीट कर कहा कि मार-काट और दंगाई चरित्र वाली सत्ताधारी पार्टी की बदौलत बिहार में खून की नदियां बह रही है. अपराधियों के सहभागी मनोनीत और अनुकंपाई मुख्यमंत्री की ज़ुबान को जाड़ा मार गया है क्या? 16 वर्षों से अपराध छुपाने वाले चेहरे को जनता ने स्थान दिखा दिया लेकिन जमीर बेच कुर्सी से चिपके हैं.

इससे पहले राजद नेता और बिहार विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्वीट में कई आपराधिक मामलों का जिक्र कर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्य को जंगलराज बताना घोर पाप है. वहीं राबड़ी और तेजस्वी यादव के बयान के बाद ‘हम’ प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पलटवार किया.

जीतनराम मांझी ने ट्वीट किया, बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले राजद और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें,तो सूबे में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएं यूं ही खत्म हो जाएंगीं. बता दें कि जीतनराम मांझी कोरोना संक्रमित हैं और अभी वो अस्पताल में भर्ती है.

Also Read: Bihar Politics: बंगाल के युवा नेताओं के बाद नीतीश के दरबार में पहुंचे कांग्रेस और बसपा के विधायक, तेज हुई सियासत

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel