12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 3 अपहरण से सनसनी: डॉक्टर व शिक्षक का बेटा अगवा, मां के साथ जा रही लड़की को मुंह बांधकर ले गए

बिहार में अपहरण की घटनाओं ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी है. छपरा में राजद नेता के बाद अब डॉक्टर व शिक्षक पुत्रों का अपहरण कर लिया गया. पटना और मुजफ्फरपुर में ये घटना घटी है. जबकि चंपारण में एक किशोरी को उठाकर बदमाश ले गए.

बिहार में फिर एकबार अपहरण का भय लोगों को सताने लगा है. पिछले 24 घंटे के अंदर दो ऐसी घटनाएं घटी हैं जिसमें अपहरण का मामला सामने आया है. पटना से सटे बिहटा में जहां एक शिक्षक के इकलौते बेटे के गायब होने के बाद परिजनों को फिरौती का मैसेज मिला है वहीं मुजफ्फरपुर के कांटी में डॉक्टर के बेटे को एक स्कूल के पास से अगवा कर लिया गया. वहीं पश्चिमी चंपारण में एक किशोरी को अगवा करने की घटना सामने आई है. इन घटनाओं ने अब सूबे के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं ये सवाल फिर सामने आने लगा है कि क्या फिर से अपहरण उद्योग जिंदा हो गया है. बता दें कि हाल में ही एक राजद नेता का अपहरण छपरा से कर लिया गया था. जिनकी सकुशल बरामदगी हो गयी थी.

बिहटा में शिक्षक के इकलौते बेटे का अपहरण

शुक्रवार को पटना से सटे बिहटा की एक खबर ने सबको हैरान करके रख दिया. जहां एक शिक्षक के बेटे का अपहरण का मामला सामने आया. कन्हौली गांव के रहने वाले शिक्षक राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे तुषार कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया. वहीं तुषार के फोन से ही उसके परिजन को फिरौती के लिए मैसेज भेजा गया. ऑडियो मैसेज भी किए गए.

40 लाख रुपए की मांग

तुषार को छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपए की मांग की गयी. पुलिस ने तुरंत एसआइटी बना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार की ओर से थाने में आवेदन दिया गया. वहीं परिजनों को चेतावनी भरा यह मैसेज भी मिला है कि अगर पुलिस को इसकी जानकारी दी जाएगी तो बच्चे को मार दिया जाएगा. इस घटना ने पीड़ित शिक्षक परिवार में कोहराम मचा दिया है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में चिकित्सक के बेटे का जबरन गाड़ी में बैठा किया अपहरण, मांगी 30 लाख रुपये की फिरौती
मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के बेटे का अपहरण

शिक्षक पुत्र के अगवा होने की खबर अभी जंगल में आग की तरह फैली ही थी कि शुक्रवार को ही मुजफ्फरपुर से एक और अपहरण की खबर सामने आई. कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया चौक के पास से शुक्रवार को होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एसपी सिंह के पुत्र विवेक कुमार (27) का अपहरण कर लिया गया. दिनदहाड़े हुए इस अपहरण से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से जबरन उठाकर ले गए

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से जबरन विवेक को खींचकर बदमाश ले गए. वहीं अब देर रात विवेक के पिता को फोन कर बदमाशों ने 30 लाख फिरौती मांगी है. विवेक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन पुलिस को सारण में मिला है. वहीं दोनों घटनाओं में बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है.

पश्चिमी चंपारण में मां के सामने बेटी को उठाकर ले गए

पश्चिमी चंपारण में भी एक अपहरण की शिकायत थाने में आई है. जहां मैनाटांड़ के एक गांव से प्रवचन सुनकर आ रही मां बेटी को कुछ बदमाशों ने घेर लिया. किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर बदमाश जाने लगे. जब बच्ची की मां ने इसका विरोध किया तो उसे पैर मारकर बदमाशों ने गिरा दिया. इसके बाद जबरन किशोरी का मुंह बांधकर उसे लेकर भाग गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel