10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News : बिहार में अपराधियों का ‘तांडव’, BJP नेता को मुंगेर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Bihar crime news : बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. मुंगेर जिले के जमालपुर में भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी को अपराधियों ने जमालपुर कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप बुधवार को सुबह गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गोली उसे गले व पेट में दो स्थानों पर मारी गई है, जिसके बाद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया है.

Bihar crime news: बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. मुंगेर जिले के जमालपुर में भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी को अपराधियों ने जमालपुर कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप बुधवार को सुबह गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गोली उसे गले व पेट में दो स्थानों पर मारी गई है, जिसके बाद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर अजफर शमशी जमालपुर कॉलेज जमालपुर में प्राध्यापक के पद पर तैनात हैं और बुधवार को लगभग 11:30 बजे जब वह कॉलेज पहुंचे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोलीबारी की. शुरूआती जानकारी की मानें तो दो गोली उन्हें लगा है जिसमें एक गला में व दूसरे पेट में मारी गई है. वहीं उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बिहार में अपराधियों का ‘तांडव से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बताते चलें कि प्रोफेसर समसी मुंगेर स्थित कंपनी आईटीसी टीएम वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष है और अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. जिसके कारण पूर्व में भी एक बार उन पर हमला हुआ था फिलहाल यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गई है और बड़ी संख्या में उनके समर्थक मुंगेर सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav में 127 अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ, प्रत्याशियों को सौंपना होगा जाति प्रमाण पत्र

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel