12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News: भाजपा आज कराएगी बेगूसराय बंद, पीड़ितों से मिलने आएंगे सांसद गिरिराज सिंह

Begusarai Firing News: बेगूसराय गोलीकांड के विरोध में भाजपा ने बुधवार को जिले में बंद और चक्का जाम का आह्वान किया है. सांसद गिरिराज सिंह भी बुधवार को बेगूसराय आ रहे हैं.

Begusarai Firing News: बेगूसराय में मंगलवार शाम को बाइक पर सवार दो सनकी के द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयी. बाइक चला रहा सिरफिरा राह चलते लोगों को गोली मारता गया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल हो गये. करीब सवा घंटे तक सिरफिरा बदमाश दहशत मचाता रहा. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. भाजपा ने बेगूसराय गोलीकांड के विरोध में आज बेगूसराय बंद का आह्वान किया है. सांसद गिरिराज सिंह भी आज यानी बुधवार को बेगूसराय आने वाले हैं.

चकिया से लेकर बछवाड़ा तक फायरिंग

मंगलवार को बाइक पर सवार दो सनकी युवकों ने चकिया से लेकर बछवाड़ा तक फायरिंग की. इस दौरान 10 राहगीरों को उसने गोली मारी. एक की मौत भी हो गयी है. ये युवक पुलिस से बेखौफ थे और सवा घंटे तक एनएच 28 पर करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक गोलीबारी करते रहे. रास्ते में उन्हें जो मिला उसपर गोली दाग दी.

लापता हो गये युवक तब खुली पुलिस की नींद

बेगूसराय गोलीकांड की घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं. आखिर छह थानों को वो युवक पार कर गये और कहीं भी पुलिस उसे नहीं पकड़ पायी. जब युवक फायरिंग करके लापता हो गये तब जाकर पुलिस की नींद खुली.

Also Read: आपराधिक घटनाओं के लिए चर्चित रहा बेगूसराय, मात्र दस मिनट के अंतराल में अपराधियों की गोलीबारी से थर्राया
बेगूसराय बंद का आह्वान

बेगूसराय में बढ़ते अपराध की घटनाएं और सनकी बदमाशों के द्वारा 10 लोगों को गोली मारने के इस घटना के विरोध में भाजपा ने बुधवार को बेगूसराय बंद का आह्वान किया है. भाजपा जिले में चक्का जाम करेगी. भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए अपराधियों के बेलगाम होने का आरोप लगाया है.

सांसद गिरिराज सिंह आएंगे बेगूसराय

गौरतलब है कि बेगूसराय में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार की घटना के बाद जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया. पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी कर रही है. एसपी का दावा है कि जल्द ही पुलिस इस घटना का उद्भेदन करेगी और अपराधियों को गिरफ्तार करेगी. उधर भाजपा के कद्दावर नेता सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी बुधवार को बेगूसराय आने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel