21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: जमीन पर सोई बच्ची, गंदे बाथरूम और बदहाल इलाज! आधी रात सरकारी अस्पताल पहुंच तेजस्वी ने दिखाई सच्चाई

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार देर रात पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने खस्ताहाल व्यवस्था, गंदगी और संसाधनों की भारी कमी को उजागर करते हुए एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला और पीएम मोदी को अस्पताल का हाल खुद देखने की चुनौती दी.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार रात अचानक पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) का औचक निरीक्षण कर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. जनसभा के बाद पहुंचे तेजस्वी ने अस्पताल का बारीकी से जायजा लिया और खस्ताहाल हालात को कैमरे में कैद कर जनता के सामने पेश किया.

अस्पताल में मरीजों की दुर्दशा

तेजस्वी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जारी वीडियो में जमीन पर सोई बच्ची, एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीजों की भीड़ और गंदगी से भरे बाथरूम को दिखाया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल नहीं बल्कि एक मेडिकल कॉलेज का है. उन्होंने सवाल उठाया कि जिस अस्पताल में ICU तक नहीं है, वहां मरीजों का इलाज कैसे हो रहा होगा?

तेजस्वी ने गिनाईं खामियां

  • GMCH में ICU और ट्रॉमा सेंटर मौजूद नहीं.
  • कार्डियोलॉजी विभाग का नाम तक नहीं.
  • 255 स्वीकृत नर्सों में सिर्फ 55 कार्यरत, वो भी तीन शिफ्टों में.
  • 80% चिकित्सकों के पद खाली.
  • एक भी स्थायी ड्रेसर नहीं, सिर्फ 4 OT सहायक कार्यरत.
  • 23 विभागों में से कई बंद पड़े हैं.
  • मेडिकल इंटर्न्स को 6 महीने से वेतन नहीं मिला.

तेजस्वी ने कहा कि यहां हालात इतने बदतर हैं कि मरीज इलाज के लिए मजबूरी में निजी अस्पतालों की शरण ले रहे हैं, जहां रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोग इलाज कराने जाते हैं.

सरकार पर तीखा प्रहार

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार के मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं. हजारों करोड़ रुपये खर्च कर बिल्डिंग तो बनाई जाती है, लेकिन डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी के लिए महंगे उपकरण खरीदे जाते हैं, पर उन्हें चलाने वाले विशेषज्ञ नहीं होते.

पीएम मोदी को दी चुनौती

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “कल प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं. ऊंचे पद पर बैठकर छोटी-बड़ी बातें करने से पहले उन्हें अपनी डबल इंजन सरकार की विफलताओं का सच देखना चाहिए. अगर हिम्मत है तो इस मेडिकल कॉलेज का दौरा जरूर करें और 2005 के बाद वाले मुख्यमंत्री को भी साथ लेकर आएं.”

Also Read: प्रभात खबर संवाद में दीपांकर भट्टाचार्य की बड़ी डिमांड, बोले- कांग्रेस को मिलनी चाहिए बस इतनी सीटें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel