Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नीतीश सरकार की महिला रोजगार योजना की शुरुआत पर बड़ा हमला बोला है. राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र की सरकार बताएं कि इसमें केंद्र का दिया हुआ एक भी पैसा है या नहीं है.उन्होंने इस योजना पर हमला करते हुए कहा कि एक महीना दे देंगे दो महीना देंगे. लेकिन उसके बाद उन महिलाओं से 10000 तक की वसूली भी राज्य सरकार करेगी.
क्या हमारी सरकार में महिलाएं बाहर नहीं निकलती थी? तेजस्वी
प्रधानमंत्री के द्वारा आज के भाषण में यह कहे जाने पर की राजद की सरकार में में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी. इस पर तेजस्वी ने कहा, “आप डाटा निकाल लीजिए कितनी महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ है. कम से कम 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, कितनी हत्याएं हुई यह लोग क्या बोलेंगे, हम 17 महीने सरकार में थे क्या उस समय महिलाएं सड़क पर नहीं निकलती थी. इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है इसीलिए इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.”
रोहिणी जी ने कभी पार्टी से कुछ नहीं मांगा: तेजस्वी
वहीं, अपनी बहन रोहिणी आचार्य पर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा, “वह हमारी बहन है. हमें आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने लालू जी को अपना किडनी दिया. हालांकि कभी भी उनकी इच्छा नहीं रही कि वह पार्टी का टिकट मांगे, उन्होंने कभी पार्टी में कोई पद नहीं मांगा. उनकी कभी इच्छा नहीं रही कि वह किसी को पार्टी का टिकट दिलवाये.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हम बिहार को देंगे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार: तेजस्वी
उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम बिहार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे. आपने सुना है कि 2005 से पहले किसी पत्रकार को किसी मंत्री के द्वारा मारा गया हो और वह मामला दर्ज कराने जाए तो उसका मामला भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया नेता विरोधी दल को जाकर के मामला दर्ज करवाना पड़ा. क्या यह जंगलराज नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में डेढ़ दर्जन मौजूदा विधायकों का टिकट काटेगी BJP! अमित शाह की बैठक में लगेगी मुहर

