VIDEO Byte of Ashok Gehlot and sanjay Raut in Bihar: पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बिहार में बदलाव के साफ संकेत दिख रहे हैं, जनता अब स्थिर सरकार चाहती है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के आगमन से जनता में नई उम्मीद जगी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर की गई कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर अंसारी ने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है, जिसने जनता को गुमराह करने की कोशिश की.
संजय राऊत और तेजस्वी यादव ने क्या कहा ?
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने भी इसी मुद्दे पर कहा कि किसी ने पीएम मोदी को गाली नहीं दी, बल्कि भीड़ में शामिल कुछ लोग जो बीजेपी से जुड़े थे, उन्होंने ऐसा किया. उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और बिहार से एक बड़ा संदेश जाएगा कि जो लोग संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं, उन्हें जनता करारा जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है.

