16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: BJP नेता आरके सिंह बोले- अनंत सिंह, सम्राट चौधरी और सूरजभान सब अपराधी, वोट न दें

Bihar Election 2025: बीजेपी नेता आरके सिंह ने अपने ही गठबंधन के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने दीवाली की शुभकामनाएं दी और अपील की कि ऐसे किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दें जिन पर आपराधिक पृष्ठभूमि या भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों.

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच कई तरह की बयानबाजी हो रही है. ऐसे में बीजेपी नेता आरके सिंह ने अपने ही गठबंधन के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री ने टिकट बंटवारे पर सवाल उठाया और दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से बड़ी अपील की. आरके सिंह ने कहा, ऐसे किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दें जिन पर आपराधिक पृष्ठभूमि या भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों.

लोगों से सोच-विचार कर वोट देने की अपील

उन्होंने यह भी कहा, सोच-विचार कर बिहार और यहां के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये वोट दें. अगर आपके सामने कोई भ्रष्ट या फिर आपराधिक मामले से जुड़े प्रत्याशी हैं तो अपना वोट नोटा पर दे सकते हैं. इस दौरान आरके सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से लेकर बाहुबली नेता अनंत सिंह का जिक्र भी किया और बड़ा बयान देते हुए उनके ऊपर लगे आरोपों को बताया.

सम्राट चौधरी और अनंत सिंह का लिया नाम

आरके सिंह बोले, तारापुर के NDA उम्मीदवार सम्राट चौधरी पर हत्या और उम्र प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े के आरोपों का जिक्र किया. इसके अलावा मोकामा से एनडीए के उम्मीदवार और बाहुबली नेता कहे जाने वाले अनंत सिंह पर लगे हत्या, नरसंहार और अपहरण जैसे आपराधिक मामलों का जिक्र किया. साथ ही नवादा से एनडीए के प्रत्याशी राजबल्लभ यादव के बारे में कहा, उनके खिलाफ बलात्कार और POCSO से संबंधित गंभीर आरोप हैं. मालूम हो, उनकी पत्नी विभा देवी चुनावी लड़ रहीं हैं.

इन प्रत्याशियों का भी किया जिक्र

इतना ही नहीं, आरके सिंह ने आगे और भी प्रत्याशियों का जिक्र किया. उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम लिया और शहाबुद्दीन पर कहा कि उन पर हत्या के कई आरोप लगे हैं. मोकामा से राजद प्रत्याशी सूरजभान सिंह के बारे में भी उन्होंने कई राज्यों में दर्ज आपराधिक आरोपों के बारे में कहा. इस बार उनकी पत्नी चुनावी मैदान में हैं.

आरके सिंह के बयान की चर्चा तेज

इस तरह से आगे कई ऐसे प्रत्याशियों के नाम आरके सिंह ने लिया, जिन पर आपराधिक घटनाओं को लेकर आरोप लग चुके हैं. उनका कहना था, इन्हें हटाने पर ही बिहार का विकास हो सकेगा. लोगों से अपील की कि वोट करते समय पूरी सतर्कता बरतें. इस तरह से अब आरके सिंह के इस बयान की चर्चा तेज हो गई है. कई तरह के कयासों का सिलसिला तेज हो गया है.

Also Read: Bihar Election 2025 : राहुल गांधी की सीटिंग सीट भी नहीं छोड़ रहे लालू यादव, भाकपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ उतारे चार उम्मीदवार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel