21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP: दरभंगा में भाजपा विधायक का विवादित बयान, कहा- पाग नहीं, मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान

BJP: दरभंगा के अलीनगर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा मिथिला की पहचान पाग को मंच से फेंकने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने इसे मिथिला की अस्मिता का अपमान बताया है. जन सुराज प्रत्याशी समेत कई नेताओं ने भाजपा से सार्वजनिक माफी की मांग की है.

BJP: दरभंगा के अलीनगर विधानसभा में बुधवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब मंच पर मौजूद उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मिथिला की पहचान और गौरव का प्रतीक पाग मंच से फेंक दिया. दरअसल, कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक रूप से पाग पहनाकर स्वागत किया जा रहा था. तभी विधायक ने पाग को उठाते हुए कहा, “ये पाग क्या है?”

केतकी सिंह के बयान से मचा बवाल

जब दर्शकों ने जवाब दिया कि यह मिथिला का सम्मान है, तो उन्होंने पाग फेंकते हुए कहा- नहीं, ये मिथिला का सम्मान नहीं. मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान हैं. विधायक के इस बयान और व्यवहार से मंच व मैदान दोनों में मौजूद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग नाराज हो उठे. लोगों ने इसे मिथिला की संस्कृति और अस्मिता का अपमान बताया. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सार्वजानिक माफी की मांग की

दरभंगा शहरी विधानसभा के जन सुराज के प्रत्याशी राकेश कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह के इस कारनामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “पाग केवल एक वस्त्र नहीं, यह मिथिला की अस्मिता और परंपरा का प्रतीक है. इसका अपमान पूरे मैथिल का अपमान है. इससे मिथिला के लोग काफी आहत है. पाग के अपमान के लिए भाजपा नेतृत्व सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और मिथिला की संस्कृति के सम्मान में स्पष्ट रुख अपनाए.”

इसे भी पढ़ें: NDA में 92 और महागठबंधन में 87 करोड़पति उम्मीदवार, देखिये फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों का पूरा लेखा-जोखा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel