ePaper

Bhojpuri Song: रिलीज होते ही इंटरनेट पर बवाल मचा रहा खेसारी लाल यादव का 'रंगबाज', प्रियंका राय संग केमिस्ट्री ने बढ़ाई गर्मी

12 Dec, 2025 10:33 am
विज्ञापन
Khesari Lal Yadav Rangbaaz Song

Khesari Lal Yadav Rangbaaz Song

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘रंगबाज’ रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके इस सॉन्ग में खेसारी के डैशिंग अंदाज और प्रियंका राय की खूबसूरत अदाओं ने इसे और भी खास बना दिया है.

विज्ञापन

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिर एक बार अपने नए गाने के साथ फैंस के बीच आ गए है. हाल ही में उनका नया गाना ‘रंगबाज’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर 2 घंटे पहले रिलीज इस गाने को 1.8 लाख से ज्याद बार सुना जा चुका है. गाने में खेसारी का डैशिंग लुक और एक्ट्रेस प्रियंका राय की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी इस गाने को शानदार बना रही है.

गाने की खासियत

गाने की शुरुआत प्रियंका राय से होती है, जो एक पोज में खड़ी रहती है. फिर खेसारी लाल सोफे में बैठे और मुंह में सिगरेट लिए दिखाई देते है. इसके बाद वह प्रियंका के पास जाते है, जिसके बाद शुरू होता है रोमांस. खेसारी कहते है, ‘तुम्हारे में बात कुछ खास है और तुम्हारी ब्यूटी भी बहुत अच्छी है. देख कर लगता है कि तुम्हारी नई नई शादी हुई है.’ इसके बाद प्रियंका बोलती है, ‘छोड़ो, छोड़ो, राजा रंगबाज मुझे शर्म आती है.’ गाने में खेसारी और प्रियंका का रोमांस दर्शकों को इस गाने में डूबो देता है.

गाने की टीम

गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है, जिसमें प्रियंका राय का अंदाज इसे शानदार बना रहा है. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे है और इसका संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. इससे पहले खेसारी लाल ने एक और रोमांटिक गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसका नाम ‘ए राजा धईले रह’ है. इस गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया और जमकर प्यार लुटाया.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: पावर स्टार से अरविंद अकेला कल्लू तक, साल 2025 में इन फिल्मों ने दर्शकों के बीच मचाया तहलका, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee TV Serial: ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में रानी चटर्जी की हुई धमाकेदार एंट्री, गहेवर परिवार की जिंदगी में आएगा भूचाल

ये भी पढ़ें: Khesari Lal yadav Hello Guys: खेसारी लाल यादव का ‘Hello Guys’ गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 2 करोड़ पार पहुंचा व्यूज

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें