Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल का अब तक का सबसे धमाकेदार गाना ‘लहंगा में मीटर 2’ हुआ रिलीज, रक्षा गुप्ता के ठुमकों ने मचाया तहलका

खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लहंगा में मीटर 2’, फोटो- इंस्टाग्राम
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Lahanga Me Meter 2: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लहंगा में मीटर 2’ आज रिलीज हो गया है और इसमें खेसारी के साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता है. कैची म्यूजिक और गाने के बोल आपको डांस फ्लोर पर नाचने पर मजबूर कर देंगे.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Lahanga Me Meter 2: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त गाना लेकर आए हैं. इस गाने का नाम ‘लहंगा में मीटर 2’ है. बीते दिन सॉन्ग का टीजर जारी हुआ था, जिसने फैंस को पूरी गाना देखने के लिए उत्साहित कर दिया था. सॉन्ग में खेसारी लाल के साथ ग्लैमरस एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता नजर आ रही है. उन दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. ये सॉन्ग प्यार और मस्ती से भरपूर है. इसका म्यूजिक भी दर्शकों को पसंद आएगा.
‘लहंगा में मीटर 2’ का शानदार वीडियो यहां देखें
‘लहंगा में मीटर 2’ के बारे में जानें सबकुछ
‘लहंगा में मीटर 2’ सॉन्ग West Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ था. ये सॉन्ग ‘लहंगा में मीटर 2’ से है और इसे खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग के बोल और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी और विनय विनायक ने दिया है. इसके कंपोजर केआरके यादव ने दिया है. वीडियो में खेसारी के साथ रक्षा गुप्ता डांस कर रही है. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा है और डीओपी सुनील और रंजन है.
रक्षा गुप्ता के ठुमके पर फैंस हुए फिदा
‘लहंगा में मीटर 2’ सॉन्ग में रक्षा गुप्ता के ठुमके देख कर फैंस उनपर फिदा हो जाएंगे. सॉन्ग एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री मुख्य आकर्षण हैं. कैची म्यूजिक और गाने के बोल आपको डांस फ्लोर पर नाचने पर मजबूर कर देंगे. सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, खेसारी लाल का गाना एक दिन में 10 मिलियन होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, आग लगा दिया भैया ने. एक यूजर ने लिखा, सिस्टम हैंग हो जाएगा. एक यूजप ने लिखा, ब्लॉकबस्टर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, गाना सुनकर मजा आ गया. कुछ यूजर्स नें इसपर हार्ट इमोजी भी बनाया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




