22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला चार जुलाई से हो रहा है शुरू, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, ये सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध…

गुरुवार को भागलपुर लॉ एंड आर्डर डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि काफी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जायेगा. महिला पुलिस बलों की संख्या अधिक होगी. सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला दो माह का होगा. चार जुलाई से मेला शुरू हो रहा है. कांवरियों को बेहतर सुरक्षा को लेकर दो माह तक पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. गुरुवार को भागलपुर लॉ एंड आर्डर डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि काफी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जायेगा. महिला पुलिस बलों की संख्या अधिक होगी. सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. मेले में विशेष फोर्स के तैनाती की योजना बनायी गयी है.

घुड़सवार पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती

मेले मेंकई जगहों पर घुड़सवार पुलिस कर्मियों, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता की तैनाती की जायेगी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि वह कांवरिया से मित्रवत व्यवहार करेंगे. सुखद अनुभूति लेकर कांवरिया सुलतानगंज से जाय इसकी कार्ययोजना तैयार की गयी है. मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के लिए एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. मुख्यालय में रिपोर्ट भेज दी गयी है. पुलिसकर्मियों का भी नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. चोर उचक्काें पर निगरानी रखी जायेगी. अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: कन्या उत्थान योजना: स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए खुला आवेदन पोर्टल, मिलेंगे 25 हजार, जानें पूरी बात…
पुलिस ठहराव स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का होगा विस्तार

श्रावणी मेले में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के ठहराव स्थल को चिह्नित कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. दुकान का नंबरिंग सिस्टम करने का प्रयास किया जायेगा. सेक्टर में जितने दुकानदार होंगे. उन्हें एक नंबर दिया जायेगा. किसी भी तरह की घटना दुर्घटना होने पर नंबर से चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. होटल में ठहरने वाले कांवरियों की जांच पड़ताल की जायेगी. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में नगर परिषद का एक कर्मी और एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि प्रत्येक घंटे में सीसीटीवी कैमरा की रिपोर्टिंग जिला मुख्यालय को संयुक्त रूप से मिल सकेगी. मेला के दौरान 24 घंटा सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कर्मी तैनात रहेंगे.

फॉरेस्ट पुलिस टीम मेला में तैनात

गंगा घाट पर श्रावणी मेला के दौरान वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी तरह का अफवाह नहीं हो. पिछले वर्ष मगरमच्छ की सूचना पर काफी दिनों तक स्थानीय प्रशासन को माथापच्ची करनी पड़ी थी. मेले में ट्रेनों से काफी संख्या में श्रद्धालु सुलतानगंज पहुंचते हैं. स्टेशन परिसर से निकलने के बाद स्टेशन रोड होते गंगा घाट तक के मार्गों पर इस बार विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इस कार्य में रेल प्रशासन का भी सहयोग लेकर समन्वय स्थापित की जायेगा. डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष प्रियरंजन सहित थाना के सभी दारोगा व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel