30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रावणी मेला 2022 : 54 फीट के कांवर को बारी-बारी कंधा दे रहे 400 कांवरिया, 54 घंटे में पहुंचेंगे बाबाधाम

श्रावणी मेला 2022 : पटनासिटी में मंगलवार को कांवर का भ्रमण कराया गया. कांवर को तीन भाग में बांटा गया है. सुलतानगंज में इसे जोड़ा जाता है. जगह-जगह भंडारा भी रास्ते में संघ के द्वारा होता है. संघ के कांवरियों ने बताया इस कांवर को कंधा देने वालों की मनोकामना बाबा अवश्य पूरी करते है.

कांवरिया पथ से शुभंकर : श्रीश्री विशाल शिवधारी कांवर संघ मारूफगंज, पटना सिटी के कांवरियों का 54 फीट का कांवर बुधवार को कांवरिया पथ पर आकर्षण का केंद्र बना. 54 फीट के इस कांवर को बारी-बारी से 400 कांवरिया कंधा देते है. कांवर में छह कलश है. जिसमें सभी 400 कांवरिया का जलपात्र है. कांवर में भगवान शिव और मैया पार्वती का आकर्षक मूर्ति शिव और शक्ति का प्रतिबिंब दिखायी पड़ रहा है.

कांवर का वजन 251 किलो है

संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, मंटू कुमार ने बताया कि इस कांवर का वजन 251 किलो है. इस कांवर को एक साथ नौ कांवरिया लेकर चलते है. 54 घंटा में बाबाधाम पहुंचने का संकल्प रहता है. लगातार वर्ष 2008 से 54 फीट का कांवर लेकर सुलतानगंज से बाबाधाम जा रहे है.

Undefined
श्रावणी मेला 2022 : 54 फीट के कांवर को बारी-बारी कंधा दे रहे 400 कांवरिया, 54 घंटे में पहुंचेंगे बाबाधाम 3
कांवर को तीन भाग में बांटा गया है

पटनासिटी में भी मंगलवार को कांवर का भ्रमण कराया गया. कांवर को तीन भाग में बांटा गया है. सुलतानगंज में इसे जोड़ा जाता है. जगह-जगह भंडारा भी रास्ते में संघ के द्वारा होता है. संघ के कांवरियों ने बताया इस कांवर को कंधा देने वालों की मनोकामना बाबा अवश्य पूरी करते है. हर वर्ष कांवरिया आस्था, श्रद्धा के साथ कांवर को कंधा देकर बाबा पर जलार्पण करते है.

नृत्य करते हुए कांवरिया बाबाधाम की ओर रवाना

कांवरियों ने बताया कि बाबा ने हर मनोकामना पूरी किया है. जब तक 54 फीट का कांवर आयेगा, हम लोग आयेंगे. 54 फीट कांवर को लेकर ढोल, मझीरा के साथ नृत्य करते हुए कांवरिया बाबाधाम की ओर रवाना हुए. बताया गया कि कांवर को कंधा देने के बाद जलार्पण करने से कई को नौकरी बाबा ने दिया.

Undefined
श्रावणी मेला 2022 : 54 फीट के कांवर को बारी-बारी कंधा दे रहे 400 कांवरिया, 54 घंटे में पहुंचेंगे बाबाधाम 4
Also Read: बाबाधाम की यात्रा के दौरान भांग खाने से कांवरिया बेसुध, मानसिक स्थिति बिगड़ी, पहुंचाया गया अस्पताल ढ़ोल की संख्या को भी बढ़ाया गया 

इस वर्ष संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार को पुत्ररत्न की प्राप्ति होने पर कुछ महिला कांवरिया भी साथ है. 22 की संख्या में ढ़ोल की संख्या को भी बढा दिया गया है. बाबा के जयकारे लगाते कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें