15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मुंगेर गंगा पुल पर अब दौड़ेंगी सरकारी सेमी डिलक्स बसें, जानें किन रूटों पर चलाने की हो रही तैयारी

मुंगेर गंगा पुल पर अब बड़े वाहनों को भी चलने की अनुमति मिल गयी है. जिसके बाद अब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की मुंगेर शाखा ने कई रूटों पर बसें चलवाने की तैयारी शुरू कर दी है.

मुंगेर गंगा सड़क पुल के स्पेन लोड टेस्ट के सफल परीक्षण के बाद भारी और बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. इसका फायदा उठाने की तैयारी में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम शाखा मुंगेर भी जुटी है. निगम के अधिकारी ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर को पत्र लिख कर परमिट के साथ 12 मार्गों के लिए 52 सीटों वाली सेमी डीलक्स बसों का डिमांड की है. जिससे निगम को प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होगा.

52 सीट वाली सेमी डीलक्स बसों की मांग

मुंगेर के प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय कुमार यादव ने गंगा पार के सात मार्गों पर प्रतिष्ठान की बसों के परिचालन के लिए परमिट के साथ बसों की डिमांड की है. उन्होंने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिख कर कहा कि श्रीकृष्ण सेतु (मुंगेर-खगड़िया)प्रारंभ हो गया है. उक्त पुल से होकर सेमी डीलक्स बसों का परिचालन हो सकता है. सभी मार्ग में गाड़ी संचालन के लिए 52 सीट वाली सेमी डीलक्स बसें परमिट के साथ उपलब्ध करायी जायें.

कहते हैं प्रतिष्ठान अधीक्षक

प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि इन मार्गों पर बसों के परिचालन से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि विभाग को भी भारी राजस्व की प्राप्ति होगी. इसलिए क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिख कर इन 12 मार्गों के लिए परमिट के साथ 52 सीटों वाली सेमी डीलक्स बसों की डिमांड की गयी है.

Also Read: 1 करोड़ रुपये में बिकने वाली छिपकली: बिहार के रास्ते विदेश भेज रहे थे तस्कर, नेपाल सीमा पर धराये
इन पांच मार्गों के लिए भी मांगी गयी बसें

  • मुंगेर से पूर्णिया वाया बरियारपुर-सुलतानगंज

  • मुंगेर-रांची वाया बरियारपुर-सुलतानगंज

  • मुंगेर-बोकारो वाया बरियारपुर-सुलतानगंज

  • मुंगेर-दुमका

  • देवघर-मुंगेर वाया संग्रामपुर-तारापुर

पुल से इन मार्गों के लिए मांगी गयी बसें

  • मुंगेर से पूर्णिया वाया खगड़िया-नवगछिया

  • मुंगेर से जयनगर वाया बेगूसराय- मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा

  • मुंगेर से रोसड़ा वाया बेगूसराय-समस्तीपुर

  • मुंगेर से रक्सौल वाया बेगूसराय-मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, छपरा

  • मुंगेर से बिहारीगंज वाया खगड़िया-महेशखूंट-बेलदौर-आलमनगर-उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज

  • मुंगेर से नवादा-पटना : 250 किमी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel