10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में आतंकी संगठन के नाम से युवक को भेजा खत, नुपूर शर्मा मामले में हत्या करने की धमकी

नुपूर शर्मा मामले से जुड़े उदयपुर के कन्हैयालाल का समर्थन करने के कारण हत्या करने की धमकी भरा खत भागलपुर के कुणाल पांडेय को भेजा गया है. पत्र मिलने के बाद से कुणाल का परिवार सहमा हुआ है.

बिहार के भागलपुर निवासी एक युवक को आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के नाम से धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप मचा है. जगदीशपुर प्रखंड के फुलवरीया, बैजानी के रहने वाले कुणाल पांडेय को धमकी भरा एक पत्र डाक से भेजा गया. जिसमें धार्मिक मुद्दे का जिक्र करते हुए नुपूर शर्मा मामले से जुड़े उदयपुर के कन्हैयालाल का समर्थन करने के कारण हत्या करने की धमकी दी गयी. पत्र भेजने वाले ने अपना नाम इफरान खान लिखा है.

आगाह करने के लिए भेजा पत्र 

धमकी भरे पत्र में कुणाल पांडेय को लिखा गया है कि कन्हैया लाल का साथ देकर अपनी मौत को दावत दे दी. खत में ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले का भी जिक्र किया गया है. हिंदुस्तान को इस्लामिक मुल्क बनाने और कुणाल पांडेय को काफिर बताकर धमकी दी गयी है. पत्र में दावा किया गया है कि कन्हैया लाल को भी खत भेजने वाले ने ही मारा है और अब अगला नंबर उसका है. पत्र भेजने की वजह आगाह करने को बताया गया.

Also Read: जमुई में फेसबुक पर हुए प्यार, दो बच्चों की मां का 15 साल के लड़के पर आया दिल, घर बुला कर दिया बड़ा कांड
Undefined
Bihar news: भागलपुर में आतंकी संगठन के नाम से युवक को भेजा खत, नुपूर शर्मा मामले में हत्या करने की धमकी 3
पत्र से परिजन बेहद चिंतित

पत्र मिलने के बाद कुणाल पांडेय के घर का माहौल खराब हुआ है. धमकी भरे पत्र से परिजन बेहद चिंतित हैं. इसकी शिकायत कुणाल पांडेय ने बायपास थाने में की. वहीं कुणाल पांडेय के बड़े भाई कुश पांडेय ने इसकी जानकारी सिटी एसपी और डीआइजी को भी दी. पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले में जांच का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel