13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good news: मोबाइल ऐप से होगा फसलों का इलाज, आर्थिक नुकसान से बचेंगे किसान

Good news: किसानों की फसल का इलाज मोबाइल ऐप के माध्यम से होगा. ऐप के माध्यम से किसान फसलों की तसवीर डालेंगे, जो बीएयू के कृषि वैज्ञानिक के पास पहुंचेगी और ऐप के माध्यम से वैज्ञानिक फसलों में लगे कीड़ों का इलाज बतायेंगे.

Good news: किसानों की फसल का इलाज मोबाइल ऐप के माध्यम से होगा. इसके तहत दूर-दराज के किसान ऐप के माध्यम से फसलों की तसवीर डालेंगे. यह तसवीर बीएयू के कृषि वैज्ञानिक के पास पहुंचेगी और वैज्ञानिक ऐप के माध्यम से ही फसलों में लगे कीड़ों का इलाज बतायेंगे. फसलों में कीड़ा क्यों लग रहा है? इसके लिए दवा की मात्रा कितनी होगी? किस प्रकार देनी है? ये सब जानकारी ऐप के माध्यम से किसानों को दी जायेगी.

Also Read: Purnea accident: ट्रक पलटने से राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत, यूपी के 2 घायल, चालक को नींद आने से हुई घटना
अनोखे प्रयोग में जुटा बिहार कृषि विश्वविद्यालय व आईआईआआईटी

बिहार में इस तरह ऐप से फसलों का इलाज पहली बार होगा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) व आईआईआआईटी इस अनोखे प्रयोग में लगा हुआ है. दोनों संस्थान संयुक्त रूप से इस मोबाइल ऐप का निर्माण कर रहे हैं. दो दिनों में इन दोनों संस्थानों के बीच एमओयू होना है. इस प्रयोग से बीएयू के कृषि विकास केंद्र से जुड़े सभी किसानों को लाभ होगा.

सीआरए के माध्यम से हो रहा है ऐप का विकास

इसका उद्देश्य जलवायु में हो रहे परिवर्तन को लेकर फसलों का उत्पादन करना है. किसानों के पास नवीन तकनीक की जानकारी शीघ्र मिले और जलवायु के अनुरूप कृषि हो, इसका ध्यान रखा गया है.

आईआईआआईटी को बीएयू उपलब्ध करायेगा डाटा

बीएयू आईआईआआईटी को हजारों की संख्या में पौधे और फसलों की तस्वीर उपलब्ध करायेगा. इसमें ऐसे फसलों की भी तसवीर होगी, जो बाढ़ और सूखे में प्रभावित होते हैं. ऐसे पौधा का भी इलाज इस ऐप से होगा.

किसानों को होगा लाभ

बीएयू के प्रसार निदेशक व वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ आरके सोहाने कहते हैं कि इस मोबाइल ऐप का सबसे ज्यादा लाभ किसानों को होगा. वे दूरदराज में बैठकर अपने फसलों पर ध्यान रख सकेंगे. वर्तमान में कई ऐसे फसल हैं, जिनका इलाज नहीं होने के कारण मर जाते हैं. इससे किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है. अब किसान समय रहते फसलों में लग रही बीमारी को लेकर ऐप में जानकारी देंगे. बीएयू के वैज्ञानिक तत्काल इसका इलाज बतायेंगे.

विकास सिन्हा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel