13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज में नहीं जलेंगे कांवरियों के पैर, पक्की सड़क पर कारपेट बिछाने की मिली मंजूरी

श्रावणी मेला 2023 के दौरान सुल्तानगंज में कांवरियों के पैर इसबार धूप में नहीं जलेंगे. नगर परिषद सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में गंगा घाट से कच्ची कांवरिया पथ तक सड़क पर कारपेट बिछाने की मंजूरी मिली है. जानिए इसबार क्या खास इंतजाम रहेंगे.

श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत अगले महीने जुलाई से होने वाली है. सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर लाखों कांवरिया पैदल बाबा नगरी देवघर की ओर कूच करेंगे. इस बीच अब सुल्तानगंज में सावन मेले की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कांवरियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अब गंगा किनारे से कच्ची कांवरिया पथ तक जाने के क्रम में कांवरियों के पांव गर्मी में नहीं तपेंगे. पक्की रास्ते पर कारपेट बिछाने का फैसला लिया गया है.

पांच हजार फीट लंबा व छह फीट चौड़ा कारपेट बिछेगा

सुलतानगंज नगर परिषद सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था करने को लेकर कई निर्णय लिया गया है.गंगा घाट से कच्चा पथ तक तेज धूप में कांवरियों के पैर जलने की समस्या का समाधान इस बार कारपेट बिछा कर किया जायेगा. इस बार पांच हजार फीट लंबा व छह फीट चौड़ा उच्च गुणवत्ता का कारपेट बिछाया जायेगा.

कांवरियों को मिलेगा ठंडा पानी

वहीं गर्मी में कांवरियों के लिए प्याऊ में ठंडे पानी की व्यवस्था की जायेगी, ताकि कांवरियों को ठंडा पेयजल मिल सकेगा. सावन में कांवरिये दिन-रात चलते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने का फैसला लिया गया.बैठक में अतिरिक्त लाइट लगाने की स्वीकृति दी गयी.

Also Read: बिहार: भागलपुर बम विस्फोट मामले की जांच में जुटी एजेंसियां, जानिए कब-कब बम धमाकों से दहला नाथनगर इलाका
प्याऊ व चेंजिंग रूम की व्यवस्था

सीढ़ी घाट व अजगैवीनाथ मंदिर पर प्याऊ लगाने का प्रस्ताव लिया गया. कांवरिया के लिए पथ पर एलइडी रंगीन लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. नमामि गंगे घाट पर लाइटिंग व्यवस्था बेहतर करने, नमामि गंगे घाट पर स्थायी चेंजिंग रूम बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही कांवरियों के लिए चलंत शौचालय तैयार करने का प्रस्ताव लाया गया.

गंगा घाट पर गंगा मित्र तैनात किए जाएंगे

श्रावणी मेले में अजगैवीनाथ सुल्तानगंज गंगा घाट पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए गंगा मित्र तैनात किए जाएंगे. छह गंगा मित्र व तैराक दल की प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव बैठक में लिया गया. वहीं इस बार श्रावणी मेला 2023 का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों करवाने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel