13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बंगाल में बैंक से 2 करोड़ की लूट में भागलपुर के कन्हैया का हाथ, जांच के लिए पहुंची ममता की पुलिस

बंगाल के फरक्का के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े घुसकर दो करोड़ रुपये की डकैती करने में बिहार के भागलपुर अंतर्गत नाथनगर के निवासी कन्हैया का हाथ है. बंगाल पुलिस जांच के लिए भागलपुर पहुंची.

भागलपुर: नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला का कुख्यात कन्हैया यादव अब अंतर्राज्यीय बैंक डकैती करने लगा है. उसने अपने साथियों के साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का मे बड़ी बैंक डकैती की. इसमें उसके साथ नाथनगर इलाके के दिग्घी व भीमकित्ता के अपराधी शामिल हैं. इस गिरोह ने अपने साथियों संग फरक्का के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े घुसकर दो करोड़ रुपये की डकैती हथियार के बल पर की.

ऐसे हुआ खुलासा

घटना में इसके साथ झारखंड के साहेबगंज व फरक्का के अपराधी भी शामिल हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब पश्चिम बंगाल पुलिस कन्हैया व उसके गिरोह के सदस्यों की खोज में मधुसूदनपुर थाना पहुंची. घटना के बाद कुछ रुपये बरामद हुए और गिरोह के सदस्य पकड़े गये हैं. पकड़े गये अपराधियों ने घटना में भागलपुर और कन्हैया के कनेक्शन की बात कबूली है. इस आधार पर फरक्का पुलिस मधुसूदनपुर पहुंची. यहां की पुलिस के साथ आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की.

शराब बनाते पकड़ा गया पवन का भाइ

पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना में करेला के कन्हैया और दिग्घी के दिवाकर व पवन सहित एक और सदस्य शामिल है. इसमें एक को दो दिन पहले भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन उससे कोई खास जानकारी पता नहीं चली. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. गुरुवार को पुलिस ने पवन के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. भाई को शराब बनाते पकड़ा गया है. हालांकि इसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है.

Also Read: Bihar News: हत्या के आरोप में पूरी जवानी गुजर गयी जेल में, 28 साल बाद साबित हुआ बेगुनाह
कन्हैया के घर से बैंक डकैती में उपयोग किया गया वाहन व थैले में पैसा भी बरामद

बैंक डकैती में पुलिस अभी कुछ भी खुल कर नहीं बता रही है. वहीं सूत्रों की मानें, तो पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है. हालांकि कन्हैया नहीं मिला. वहीं पुलिस ने कन्हैया के घर में एक वाहन मिला है. इस गाड़ी का बैंक डकैती में उपयोग किया गया था. वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दिग्घी और महमदपुर से कुछ रुपये भरा थैला भी बरामद किया है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि पुलिस अब तक नहीं कर रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel