10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में फिल्मी अंदाज में अपराधियों का खूनी तांडव, छह से अधिक थानों की पुलिस बनी रही मूकदर्शक

बेगूसराय के चकिया से बछवाड़ा तक फायरिंग कर 10 लोगों को गोली मारने वाले अपराधी बछवाड़ा के बाद समस्तीपुर की ओर भाग गये. इस घटना के दो घंटे बाद पुलिस सक्रिय हुई. एनएच-28 पर अपराधियों की फायरिंग से बरौनी की चकिया से बछवाड़ा तक के लोगों में दहशत बना हुआ है.

बेगूसराय जिला के कई थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर मंगलवार की शाम जिस तरह सनकी युवकों ने दहशत फैलायी पूरा जिला स्तब्ध हो गया. अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय बिल्कुल नहीं दिखा. एक घंटे तक फिल्मी स्टाइल में एक युवक एक हाथ से फायरिंग करता रहा, जिसको मन किया, उसको गोली मारी दी.

पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती

यह घटना एक तरह से पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है. 10 निर्दोष लोग सनकी युवकों की गोलियों के शिकार हुए. पिस्तौल से लैस अपराधी 25 किलोमीटर तक फायरिंग करते रहे और पुलिस को उनकी भनक तक नहीं लगी.

छह से अधिक थानों की पुलिस बनी रही मूकदर्शक

आश्चर्य वाली बात यह है कि अपराधियों ने जिस मार्ग पर घटना को अंजाम दिया है उस पर चकिया, एफसीआइ, जीरोमाइल, बरौनी, फुलवरिया, तेघड़ा और बछवाड़ा थाना है. लेकिन इन थानों में किसी ने इन बेखौफ अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की. घायलों के अनुसार बाइक उजले रंग की थी. बाइक चला रहा युवक उजला रंग का टीशर्ट पहने हुए था.

घटना के दो घंटे बाद सक्रिय हुई पुलिस

चकिया से बछवाड़ा तक फायरिंग कर 10 लोगों को गोली मारने वाले अपराधी बछवाड़ा के बाद समस्तीपुर की ओर भाग गये. इस घटना के दो घंटे बाद पुलिस सक्रिय हुई. एनएच-28 पर अपराधियों की फायरिंग से बरौनी की चकिया से बछवाड़ा तक के लोगों में दहशत बना हुआ है.

सबसे पहले चार लोगों को गोली लगने की खबर से मची अफरातफरी

मंगलवार की शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने से चकिया ओपी क्षेत्र में चार लोगों को गोली लगी. इसकी खबर फैलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को पीएचसी पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देखते हुए भरत को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो इस घटना में दो और लोगों को गोली लग लगी है.

बछवाड़ा में तीन लोग हुए सनक के शिकार

अपराधियों ने बछवाड़ा में तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel