27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में डीजल लोड मालगाड़ी डिरेल, टला बड़ा हादसा

Bareilly News: बरेली में डीजल लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. भारत पेट्रोलियम के आंवला डिपो में पंजाब के प्याला से आई 50 वैगन डीजल की रैक अनलोड होनी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया. भारत पेट्रोलियम के आंवला डिपो में डीजल के 50 बैगन उतरने से पहले मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) डिरेल (बेपटरी) हो गई. मालगाड़ी के लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक बड़ा हादसा टाला. मालगाड़ी डिरेल की खबर सुन बरेली से लेकर मुरादाबाद रेल मंडल तक के अफसरों में हड़कंप मच गया.

रेल अफसरों ने फायर ब्रिगेड, आरपीएफ और जीआईपी को मौके पर भेजा. इसके बाद बाकी बचे वैगन हटाए गए. रेलवे की इंजीनियरिंग टीम देर रात तक मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटी थी.

Also Read: Bareilly Crime News: बरेली में पशु चोरी करने वाले बड़े गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

उत्तर रेलवे के बरेली वाया चंदौसी-मुरादाबाद रेलखंड पर आंवला स्टेशन के पास भारत पेट्रोलियम कंपनी का डिपो है. इसमें गुरुवार को पंजाब के प्याला से 50 वैगन की डीजल रैक आई थी. यह रैक उतरने के लिए डिपो में जा रही थी. इसी दौरान साइडिंग लाइन पर अचानक से एक वैगन डिरेल हो गया. इससे मालगाड़ी पलटने से बच गई.

Also Read: Bareilly News: बरेली के ठेकेदार का बेटा बना न्यूक्लियर साइंटिस्ट, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में सेलेक्शन

लोको पायलट ने तुरंत ही मालगाड़ी को रोककर बाकी वैगन को डिरेल होने से बचाया. यह सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी गई. मुरादाबाद रेल मंडल से तुरंत ही इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अफसर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) लेकर पहुंच गए. यह ट्रेन को पटरी पर लाने की कोशिश में लगे थे. इसके साथ ही मौके पर फायर बिग्रेड को भी खड़ा कर दिया गया था जिससे कोई हादसा न हो सके. वहीं, रेलखंड से ट्रेन को भी कॉशन के सहारे धीमी गति से गुजारा गया है.

मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम ने हादसे की जांच को अफसरों की एक टीम भी बना दी है. यह टीम जल्द ही जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Also Read: Bareilly News: बरेली में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, युवाओं ने SSP से की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें