Bareilly News: उत्तर प्रदेश की रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) सीट पर नौ अप्रैल को मतदान होगा.मगर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव जीतने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह और सपा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना ने एमएलसी पद के लिए नामांकन कराया था.

मगर अब भाजपा और सपा ने चुनाव जीतने की कवायद शुरू कर दी है. भाजपा ने बरेली और आंवला जिले के संयोजक की जिम्मेदारी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गंगवार वीरू को दी है. इसके साथ ही सभी विकास खंडों पर संयोजक और सह संयोजक भी बनाए जाएंगे. हर विकास खंड में मतदाता सम्मेलन भी होंगे. चुनाव संयोजक वीरेंद्र सिंह गंगवार वीरू ने प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन, मंडल अध्यक्ष समेत प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बरेली जिले में 3113 मतदाता हैं. हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी की जिम्मेदारी है ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान कराएं.
उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनावों में भी कार्यकर्ताओं की एकजुटता से अच्छे परिणाम आए हैं, आगे भी बेहतर परिणाम आएंगे. चुनाव संयोजक ने चुनाव की रूपरेखा से सबको अवगत कराया. एमएलसी प्रत्याशी महाराज सिंह ने रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतर कर भाजपा को विजयी बनाने की बात कही. 23 मार्च को सपा कार्यालय पर सपा के एमएलसी प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना की बैठक होगी.इसके साथ ही बुधवार को प्रत्याशियों की नाम वापसी भी की गई. सपा प्रत्याशी ने बुधवार को कार्यालय पर बैठक कर सभी प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी.

जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि 27 मार्च को सुबह 10 बजे चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन किया जाएगा. हर विधानसभा में तीन अप्रैल तक मतदाता सम्मेलन होंगे. सभी पदाधिकारियों को मौजूद रहना है. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, प्रशांत पटेल,सोमपाल शर्मा, अंकित महेश्वरी समेत तमाम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन और ब्लॉक प्रमुख मौजूद थे
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

